JEE Main 2026 Registration: जेईई मेन सेशन 1 रजिस्ट्रेशन जल्द, प्रमाणपत्रों को करें अपडेट, जानें पात्रता मानदंड

Santosh Kumar | October 6, 2025 | 03:32 PM IST | 2 mins read

एनटीए ने उम्मीदवारों को आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांग व्यक्तियों के लिए) और श्रेणी प्रमाणपत्र को अपडेट करने की सलाह दी है।

एनटीए ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी कर उम्मीदवारों से अपने प्रमाणपत्रों को अपडेट करने को कहा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनटीए ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी कर उम्मीदवारों से अपने प्रमाणपत्रों को अपडेट करने को कहा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई मेन 2026 सत्र 1 के लिए पंजीकरण अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाला है। एनटीए ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। जेईई मेन परीक्षा देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों में बीई/बीटेक, बीआर्क और बीप्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित की जाती है। एनटीए ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी कर उम्मीदवारों से अपने प्रमाणपत्रों को अपडेट करने को कहा है।

एनटीए ने आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांग व्यक्तियों के लिए) और श्रेणी प्रमाणपत्र (ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल) को अपडेट करने की सलाह दी है। जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन 2026 पंजीकरण लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर सक्रिय हो जाएगा। एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जनवरी में होने वाली जेईई मेन 2026 सत्र 1 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करेगी।

JEE Main 2026 Registration: एनटीए द्वारा दो सत्रों में होगी परीक्षा

जेईई मेन 2026 एनटीए द्वारा दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा: पहला सत्र जनवरी 2026 में और दूसरा अप्रैल 2026 में। पंजीकरण विंडो अक्टूबर के मध्य से शुरू हो सकती है, हालांकि सटीक तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

पिछले वर्षों की तरह, उम्मीदवार दोनों सत्रों के लिए अलग-अलग या एक साथ आवेदन कर सकेंगे। जेईई मेन 2026 रिजल्ट दोनों सत्रों के सर्वश्रेष्ठ अंकों के आधार पर होगा, जो जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए पात्रता निर्धारित करेगा।

Also readCSIR NET 2025 December: सीएसआईआर नेट दिसंबर अधिसूचना जारी, आवेदन लिंक एक्टिव, जानें प्रक्रिया, एग्जाम डेट

JEE Main 2026 Registration: पात्रता मानदंड

पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को 2024, 2025 में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी या उन्हें 2026 में परीक्षा में शामिल होना होगा। कोई आयु प्रतिबंध नहीं है, लेकिन प्रवेश देने वाले संस्थान के नियमों का पालन करना होगा।

सामान्य वर्ग के लिए कक्षा 12वीं में 75% अंक (एससी/एसटी के लिए 65%) अनिवार्य है, यदि एनआईटी/आईआईटी/सीएफटीआई में प्रवेश लेना हो। प्रयासों की संख्या तीन वर्षों में अधिकतम छह (दो सेशन प्रति वर्ष) तक सीमित है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications