CSIR NET 2025 December: सीएसआईआर नेट दिसंबर अधिसूचना जारी, आवेदन लिंक एक्टिव, जानें प्रक्रिया, एग्जाम डेट

Santosh Kumar | September 26, 2025 | 08:26 AM IST | 2 mins read

सीएसआईआर नेट 2025 परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन से जुड़ी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन से जुड़ी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, आवेदन लिंक सक्रिय हो गया है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। सीएसआईआर नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। सीएसआईआर नेट आवेदन 2025 से जुड़ी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

एनटीए सीएसआईआर नेट दिसंबर 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अक्टूबर, 2025 को रात 11:50 बजे तक किए जा सकते हैं। आवेदन शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2025 (रात 11:50 बजे तक) है।

CSIR NET 2025 Exam Date: सीएसआईआर नेट एग्जाम डेट 2025

सीएसआईआर नेट आवेदन पत्र में सुधार 27 से 29 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। परीक्षा शहर का विवरण और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की डेट बाद में वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। परीक्षा 18 दिसंबर को दो पालियों में होगी।

सीएसआईआर नेट 2025 परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा। इसमें 5 विषयों के पेपर होंगे-

  • केमिकल साइंसेज
  • अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन एंड प्लैनेटरी साइंसेज
  • लाइफ साइंसेज
  • मैथमेटिकल साइंसेज
  • फिज़िकल साइंसेज

Also readUGC NET June 2025 Certificate: यूजीसी नेट जून सर्टिफिकेट जारी, ugcnetjun2025.ntaonline.in से करें डाउनलोड

CSIR NET Dec 2025 Application Form: आवेदन प्रक्रिया, फीस

सीएसआईआर नेट 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपये है। ईडबल्यूएस और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 600 रुपये हैं। एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 325 रुपये फीस देनी होगी।

सीएसआईआर नेट आवेदन पत्र 2025 भरने से पहले, उम्मीदवारों को सूचना बुलेटिन में दिए गए पात्रता मानदंडों की जांच करनी चाहिए। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीएसआईआर नेट दिसंबर 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • 'Registration for Joint CSIR UGC-NET 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करके लॉगिन आईडी बनाएं।
  • सीएसआईआर नेट दिसंबर 2025 आवेदन पत्र भरें।
  • सीएसआईआर नेट दिसंबर 2025 आवेदन शुल्क जमा करें।
  • इसके बाद फॉर्म जमा करके पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications