IIST Counseling 2024: आईआईएसटी बीटेक रैंक सूची और काउंसलिंग शेड्यूल admission.iist.ac.in पर जारी

Abhay Pratap Singh | June 16, 2024 | 11:18 AM IST | 3 mins read

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, आईआईएसटी 2024 बीटेक प्रथम सीट आवंटन परिणाम 17 जून को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा।

आईआईएसटी रैंक सूची 2024 IIST ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (स्त्रोत-पिक्सेल्स)
आईआईएसटी रैंक सूची 2024 IIST ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (स्त्रोत-पिक्सेल्स)

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST) ने आईआईएसटी बीटेक 2024 रैंक सूची और काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दी है। उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट admission.iist.ac.in पर जाकर IIST 2024 रैंक लिस्ट एवं काउंसलिंग कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST) रैंक लिस्ट 2024 उम्मीदवारों के कुल जेईई एडवांस्ड स्कोर के आधार पर जारी किया गया है। उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग के अनुसार काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। IIST 2024 बीटेक काउंसलिंग 10 राउंड में आयोजित होगी।

IIST 2024 बीटेक काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, आईआईएसटी 2024 बीटेक प्रथम सीट आवंटन परिणाम 17 जून को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा, जिसके तुरंत बाद सीट स्वीकृति शुरू होगी और 19 जून को बंद हो जाएगी। राउंड-2 के लिए आईआईएसटी 2024 सीट आवंटन परिणाम 19 जून को जारी किया जाएगा और सीट बुकिंग की अंतिम तिथि 21 जून होगी।

Also readUPSC CSE Prelims 2024: यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा आज; जानें रिपोर्टिंग टाइम, जरूरी दस्तावेज, ड्रेस कोड

IIST 2024 Rank List: टाई-ब्रेकिंग नीति

उम्मीदवार नीचे IIST 2024 रैंक सूची टाई-ब्रेकिंग नियम देख सकते हैं:

  • गणित में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उच्च रैंक दी जाएगी।
  • इसके बाद भौतिकी में अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • यदि फिर भी बराबरी बनी रहती है, तो संबंधित श्रेणी में जेईई मेन परीक्षा में उच्च रैंक वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी।

IIST 2024 Counseling Schedule: काउंसलिंग शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे आईआईएसटी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां

सीट आवंटन राउंड-1

17 जून

सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान, प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करके राउंड 1 के लिए सीटों की स्वीकृति

17 जून से 19 जून तक

सीट आवंटन राउंड-2

19 जून

सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान, प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करके राउंड 2 के लिए सीटों की स्वीकृति

19 जून से 21 जून तक

सीट आवंटन राउंड-3

21 जून

सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान, प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करके राउंड 3 के लिए सीटों की स्वीकृति

21 जून से 23 जून तक

सीट आवंटन राउंड-4

23 जून

सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान, प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करके राउंड 4 के लिए सीटों की स्वीकृति

23 जून से 25 जून तक

उम्मीदवारों (राउंड 1 से 4) के लिए अपलोड किए गए दस्तावेजों के संबंध में प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि

25 जून

सीट आवंटन राउंड-5

25 जून

सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान, प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करके राउंड 5 के लिए सीटों की स्वीकृति

25 जून से 27 जून तक

सीट आवंटन राउंड-6

27 जून

सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान, प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करके राउंड 6 के लिए सीटों की स्वीकृति

27 जून से 29 जून तक

सीट आवंटन राउंड-7

29 जून

सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान, प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करके राउंड 7 के लिए सीटों की स्वीकृति

29 जून से 1 जुलाई तक

सीट आवंटन राउंड-8

1 जुलाई

सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान, प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करके राउंड 8 के लिए सीटों की स्वीकृति

1 जुलाई से 3 जुलाई तक

अपलोड किए गए दस्तावेजों के संबंध में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों (राउंड 5 से 8) के लिए अंतिम तिथि

3 जुलाई

सीट आवंटन राउंड-9

3 जुलाई

सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान, प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करके राउंड 9 के लिए सीटों की स्वीकृति

3 जुलाई से 5 जुलाई तक

सीट आवंटन राउंड-10

06 जुलाई, 2024, 15:00 बजे

सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान, प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करके राउंड 10 के लिए सीटों की स्वीकृति

5 जुलाई से 7 जुलाई तक

अपलोड किए गए दस्तावेजों के संबंध में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों (राउंड 9 से 10) के लिए अंतिम तिथि

7 जुलाई


[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications