NCHMCT JEE Counselling 2024: एनसीएचएमसीटी जेईई चरण-1 के लिए सीट आवंटन परिणाम nchmcounselling.nic.in पर जारी

एनसीएचएमसीटी जेईई राउंड 1 के लिए सीट स्वीकृति शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 जून 2024 तय की गई है।

एनसीएचएम जेईई 2024 सीट आवंटन परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एनसीएचएम जेईई 2024 सीट आवंटन परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 16, 2024 | 10:46 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) ने एनसीएचएमसीटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 चरण-1 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nchmcounselling.nic.in पर जाकर एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।

NCHMCT सीट आवंटन 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे JEE रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी। NCHMCT JEE राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 निर्धारित समय से एक दिन पहले घोषित किया गया है।

Background wave

एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 जून है। एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को आधार कार्ड, आरक्षण संबंधित दस्तावेज, एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 एडमिट कार्ड, कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट, जन्म प्रमाणपत्र, एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 स्कोरकार्ड, सीट आवंटन परिणाम और चिकित्सकीय प्रमाणपत्र सहित अन्य की आवश्यकता होगी।

Also readMumbai University PG Admission 2024: मुंबई यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन पंजीकरण की लास्ट डेट 19 जून तक आगे बढ़ी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 5 जून को एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी। अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 परिणाम 6 जून को घोषित किया गया था। बता दें कि, एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 परीक्षा 11 मई को आयोजित की गई थी।

एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 सीट आवंटन शुल्क 20,000 रुपये है। एनसीएचएमसीटी जेईई राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को सीट ब्लॉक करने के लिए 20 जून तक स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। स्वीकृति शुल्क का भुगतान करने में विफल उम्मीदवार को उनकी आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।

NCHMCT JEE 2024 Counseling: राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 23 जून से

एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 जून से शुरू होगी। उम्मीदवारों को विकल्प के चयन के लिए 25 जून तक का समय दिया गया है। चरण-2 के लिए एनसीएचएम जेईई 2024 सीट आवंटन परिणाम 27 जून तक आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications