Saurabh Pandey | April 28, 2025 | 04:32 PM IST | 2 mins read
IISER IAT 2025 बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE), बैचलर ऑफ साइंस-मास्टर ऑफ साइंस (BS-MS) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
नई दिल्ली : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2025 के लिए मॉक टेस्ट लिंक जारी कर दिया है। आईआईएसईआर प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in के माध्यम से IISER IAT 2025 मॉक टेस्ट एक्सेस कर सकते हैं।
IISER IAT 2025 मॉक टेस्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को कोई लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। आईआईएसईआर आईएटी 2025 मॉक टेस्ट छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम से परिचित कराएगा।
आईआईएसईआर आईएटी 2025 एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
आईआईएसईआर आईएटी परीक्षा 25 मई 2025 को सुबह 9 बजे निर्धारित है। IAT 2025 पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में आयोजित किया जाएगा। संस्थान परीक्षा समाप्त होने के बाद उसी दिन IISER IAT 2025 उत्तर कुंजी जारी करेगा।
IAT में 60 प्रश्न होंगे, जिनमें से 15 प्रश्न बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथ और फिजिक्स से होंगे। परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट होगी। प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न का केवल एक सही उत्तर होगा।
आईआईएसईआर आईएटी में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। वहीं अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे।
आईआईएसईआर आईएटी में अधिकतम अंक 240 होंगे। रैंक सूची तैयार करने के लिए उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल 240 अंकों पर विचार किया जाएगा।
IAT 2025 में शामिल होने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को रैंक नहीं दी जाएगी। रैंक कट-ऑफ की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। इसके अलावा, रैंक प्राप्त करने से आईआईएसईआर में प्रवेश/प्रस्ताव की गारंटी नहीं मिलती है।
Also read JCECEB 2025: झारखंड में जेईई मेन रैंक के आधार पर बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पंजीकरण शुरू
IISER IAT 2025 बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE), बैचलर ऑफ साइंस-मास्टर ऑफ साइंस (BS-MS) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। IISER IAT परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।