महाराष्ट्र राज्य सेल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर एमएच सीईटी लॉ 3 वर्षीय एलएलबी एडमिट कार्ड जारी करेगा।
Santosh Kumar | April 28, 2025 | 02:26 PM IST
नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (सीईटी) ने एमएएच सीईटी एलएलबी 3 वर्षीय परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। एमएएच सीईटी सेल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार, नीट यूजी 2025 की परीक्षा तिथि से टकराव के कारण यह बदलाव किया गया है। एमएच एलएलबी 3 वर्षीय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) अब 2 और 3 मई, 2025 को आयोजित किया जाएगा।
महाराष्ट्र राज्य में एलएलबी 3 वर्षीय सीईटी परीक्षा पहले 3 और 4 मई 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन नीट परीक्षा पूरे भारत में 4 मई 2025 को आयोजित की जा रही है, इसलिए कई परीक्षा केंद्र पहले से ही बुक हो चुके हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार नीट यूजी के अलावा विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षाएं भी मई माह में चलेंगी। चूंकि परिणाम और प्रवेश प्रक्रिया समय पर शुरू होनी है, इसलिए सीईटी को आगे टालना संभव नहीं था।
कुछ जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या भी बहुत अधिक है, इसलिए उनकी सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नई तिथियों का ध्यान रखें। परीक्षा अब एक दिन पहले यानी 2 से 3 मई तक चलेगी।
बता दें कि एनटीए द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा देशभर के 552 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
महाराष्ट्र स्टेट सेल जल्द ही एमएच सीईटी लॉ के लिए 3 वर्षीय एलएलबी एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org से एमएएच सीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।