JCECEB 2025: झारखंड में जेईई मेन रैंक के आधार पर बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पंजीकरण शुरू

Saurabh Pandey | April 28, 2025 | 02:03 PM IST | 2 mins read

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जेसीईसीईबी आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 जून, 2025 है।

बोर्ड पूरे झारखंड में इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए काउंसलिंग आयोजित करने के लिए जेईई मेन रिजल्ट्स का उपयोग करके राज्य की मेरिट सूची तैयार करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
बोर्ड पूरे झारखंड में इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए काउंसलिंग आयोजित करने के लिए जेईई मेन रिजल्ट्स का उपयोग करके राज्य की मेरिट सूची तैयार करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 रैंक के आधार पर बीई और बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जेसीईसीईबी आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 जून, 2025 है।

JCECEB 2025: आवेदन सुधार विंडो

जेसीईसीईबी 2025 आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो 10 जून से 12 जून, 2025 तक खुली रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन की त्रुटियों को सुधार सकेंगे।

JCECE 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क

जेसीईसीईबी 2025 के तहत बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), पिछड़ा वर्ग- I (बीसी- I), और पिछड़ा वर्ग- II (बीसी- II) श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

JCECEB 2025: पात्रता मानदंड

बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिक्स और मैथ के साथ कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए, साथ ही केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, सूचना विज्ञान अभ्यास, जैव प्रौद्योगिकी, तकनीकी व्यावसायिक विषय, कृषि, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, व्यवसाय अध्ययन, या उद्यमिता विषयों में से एक विषय होना चाहिए।

अभ्यर्थी को इन विषयों को मिलाकर कम से कम 45 प्रतिशत अंक (आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत) प्राप्त होने चाहिए। वे अभ्यर्थी जो समान या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा इन वोकेशनल (DVoc) स्ट्रीम उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे भी पात्र हैं।

JCECEB 2025: मेरिट सूची

बोर्ड पूरे झारखंड में इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए काउंसलिंग आयोजित करने के लिए जेईई मेन रिजल्ट्स का उपयोग करके राज्य की मेरिट सूची तैयार करेगा। राज्य की मेरिट सूची 16 जून, 2025 को प्रकाशित की जाएगी।

Also read Bihar STET 2025 Notification: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अधिसचूना जल्द, डायरेक्ट लिंक जांचें

JCECEB 2025 Tuition Fee: ट्यूशन फीस माफी योजना

एआईसीटीई, नई दिल्ली के अनुसार, प्रत्येक शाखा में उम्मीदवारों के लिए 5% अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हैं। आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवारों के लिए झारखंड राज्य के सर्किल ऑफिसर या सब डिविजनल ऑफिसर - (सिविल) या डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी 8 लाख रुपये तक का आय प्रमाण पत्र आवश्यक है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications