Bihar STET 2025 Notification: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अधिसचूना जल्द, डायरेक्ट लिंक जांचें

बीएसईबी एसटेट 2025 नोटिफिकेशन में आवेदन तिथियां, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं।

बिहार एसटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार एसटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 28, 2025 | 10:53 AM IST

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से जल्द ही बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (Bihar STET 2025) के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर बिहार एसटीईटी 2025 नोटिफिकेशन की जांच कर सकेंगे।

बीएसईबी एसटेट 2025 अधिसूचना में आवेदन तिथियां, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 से संबंधित अधिसूचना अप्रैल महीने में ही जारी की जा सकती है।

बिहार STET परीक्षा माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 11-12) स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। सीटेट पेपर 1 कक्षा 9 व 10 को पढ़ाने के लिए तथा सीटेट पेपर 2 कक्षा 11 व 12 को पढ़ाने के लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। बिहार एसटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

Also readBSEB Sakshamta Pariksha 2025: बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 3, 4 और 5 की तिथियां घोषित, जानें शेड्यूल, रिजल्ट डेट

एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंड में शैक्षणिक योग्यताएं और आयु सीमा शामिल है। विस्तृत अधिसूचना आधिकारिक रूप से जारी होने तक उम्मीदवार पिछले वर्ष यानी बिहार एसटेट 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ की जांच कर सकते हैं।

बिहार एसटेट 2025 एप्लीकेशन फीस कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होगी। एसटेट 2025 पेपर में कुल 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बीएसईबी एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइ पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Bihar STET 2025 Application Form Date: आवेदन प्रक्रिया

बिहार STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद शुरू होगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान अंतिम समय में होने वाली देरी से बचने के लिए अपने आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications