कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षक अभ्यर्थियों ने सक्षमता परीक्षा 3 के लिए आवेदन किया। परीक्षा 4, 5 के लिए आवेदन 7 से 14 मई के बीच किए जाएंगे।
Santosh Kumar | April 27, 2025 | 04:41 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने सक्षमता परीक्षा 3, 4 और 5 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सक्षमता परीक्षा 3 का आयोजन 10 से 15 मई के बीच होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 30,221 शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसका रिजल्ट 31 मई तक जारी कर दिया जाएगा। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, "एसटीईटी की तारीख अभी तय नहीं हुई है।"
अध्यक्ष ने कहा कि विभाग से निर्देश मिलते ही तिथि घोषित कर दी जाएगी। कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षक अभ्यर्थियों ने सक्षमता परीक्षा 3 के लिए आवेदन किया। सक्षमता परीक्षा 4 व 5 के लिए आवेदन 7 से 14 मई के बीच किए जाएंगे।
सक्षमता परीक्षा तृतीय में असफल होने वाले अभ्यर्थियों को 2 से 3 जून के बीच चौथी परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। सक्षमता परीक्षा 4 15 से 16 जून तक होगी और इसका परिणाम 30 जून तक घोषित किया जाएगा।
सक्षमता परीक्षा चतुर्थ में जो अभ्यर्थी असफल होंगे, वे पंचम परीक्षा के लिए 2 से 3 जुलाई तक ऑनलाइन शुल्क जमा करेंगे। सक्षमता परीक्षा पंचम 15 और 16 जुलाई को होगी और इसका परिणाम 31 जुलाई तक जारी किया जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय निकायों के शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा पहले ही दो चरणों में आयोजित की जा चुकी है। पहली योग्यता परीक्षा में 1,99,027 शिक्षक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें 1,87,818 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए।
इसी तरह, बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2 में 80,713 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 65,716 सफल हुए। तीसरी सक्षमता परीक्षा सीबीटी के माध्यम से आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे 30 मिनट होगी।
सामान्य वर्ग के लिए उत्तीर्ण अंक 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, ईबीसी के लिए 34 प्रतिशत, एससी-एसटी के लिए 32 प्रतिशत, विकलांगों के लिए 32 प्रतिशत तथा महिलाओं के लिए 32 प्रतिशत है।