Saurabh Pandey | April 25, 2025 | 10:12 AM IST | 1 min read
बोर्ड के सचिव नीरज कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bssbpatna.co पर उपलब्ध है। इस वर्ष कुल 13,245 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 11,504 विद्यार्थी सफल हुए हैं।
नई दिल्ली : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड (बीएसएसबी) पटना ने मध्यमा (दसवीं) बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसएसबी मध्यमा (दसवीं) परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट bssbpatna.co पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा।
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड मूल मार्कशीट और प्रमाण-पत्र 15 दिनों के भीतर उपलब्ध करा देगा। यदि किसी परीक्षार्थी के नाम, पिता के नाम, माता के नाम, जन्मतिथि, विद्यालय नाम आदि में कोई गलती है तो संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक के माध्यम से 15 दिनों के अंदर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना में आवेदन कर सकते हैं।
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा परीक्षा में कुल 86.86 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 87.82 प्रतिशत लड़कियां और 85.95 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है।
इस वर्ष कुल 13,245 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस वर्ष कुल 11,504 विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 4,368, द्वितीय श्रेणी में 6,079 और तृतीय श्रेणी में 1,057 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि 459 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की तरफ से मध्यमा परीक्षा 2025 का मूल्यांकन कार्य 16 फरवरी से शुरू हुआ था।