आईएटी प्रवेश परीक्षा आईआईएसईआर संस्थानों में बीएस, एमएस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Abhay Pratap Singh | May 26, 2024 | 12:05 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) ने आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (IAT 2024) के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। आईआईएसईआर एंट्रेंस एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर आईएटी मॉक टेस्ट दे सकते हैं।
आईएटी 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 जून को किया जाएगा। संस्थान द्वारा आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए IAT 2024 एडमिट कार्ड 1 जून को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट आईएटी हाल टिकट 2024 लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंट एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा 25 जून को आईएटी रिजल्ट 2024 घोषित किया जाएगा। IISER संस्थानों में पाँच वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस एंड मास्टर ऑफ साइंस (बीएस-एमएस) डुअल डिग्री प्रोग्राम और चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए IAT प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
IAT 2024 प्रवेश परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी। आईएटी पेपर में चार सेक्शन से 15-15 और कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित सेक्शन को शामिल किया गया है।
आईएटी 2024 पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, आईएटी एग्जाम में नेगेटिक मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 4 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 तीन घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए IAT 2024 मॉक टेस्ट निर्देश देख सकते हैं: