DU PG Counseling 2024: डीयू पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 5 जून तक बढ़ी, जल्द करें आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएट 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 5 जून से 12 जून तक अभ्यर्थियों के लिए खुली रहेगी।

डीयू पीजी आवेदन फॉर्म के लिए कैंडिडेट को 250 और 100 रुपये शुल्क देना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
डीयू पीजी आवेदन फॉर्म के लिए कैंडिडेट को 250 और 100 रुपये शुल्क देना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | May 26, 2024 | 11:04 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम बढ़ा दी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, अब कैंडिडेट डीयू पीजी एडमिशन 2024 के लिए 5 जून 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

डीयू ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम फॉर पोस्टग्रेजुएट्स 2024 (CSAS PG 2024) के साथ ही बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अधिक जानकारी के लिए छात्र डीयू की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए DU PG 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को 250 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी व खेल कोटा के छात्रों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

Also readBomb Threat DU Colleges: डीयू के 12 कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी; विदेश मंत्री का कार्यक्रम रद्द

नोटिस में कहा गया कि, “लोकसभा चुनाव-2024 के चलते सीएसएएस पीजी, बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीटेक कार्यक्रमों के लिए 5 जून रात 11:59 बजे तक रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है। आवेदन सुधार प्रक्रिया 5 जून से 12 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।”

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश 2024 के माध्यम से कुल 13,500 पीजी पाठ्यक्रमों की सीटें भरी जाएंगी। इनमें गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड में 120 सीटों वाले तीन बीटेक कोर्स और 60 सीटों वाले दो बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी पाठ्यक्रम शामिल हैं।

इसके अलावा, डीयू पीजी एडमिशन 2024 के लिए एमए हिंदू अध्ययन, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज, एमए कोरियन स्टडीज और मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के पाठ्यक्रम भी उपलब्ध होंगे। बता दें कि, डीयू पीजी एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट 12 जून तक आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण में बदलाव कर सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications