IIM Raipur Convocation 2025: आईआईएम रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में 595 विद्यार्थियों को डिग्री मिली

समारोह में 216 ई-एमबीए और 369 नियमित एमबीए छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इनमें से 344 छात्र एमबीए 2023-25 बैच के और 25 छात्र एमबीए 2022-24 बैच के थे।

आईआईएम रायपुर ने अपने परिसर में अपना 14वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। (इमेज-एएनआई)
आईआईएम रायपुर ने अपने परिसर में अपना 14वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। (इमेज-एएनआई)

Santosh Kumar | April 15, 2025 | 10:47 PM IST

रायपुर: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर ने अपने परिसर में अपना 14वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। समारोह में एमबीए, ई-एमबीए, एफपीएम और ईएफपीएम कार्यक्रमों से स्नातक करने वाले 595 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभा नरसिम्हन ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित किया।

अधिकारियों ने बताया कि समारोह में 216 ई-एमबीए और 369 नियमित एमबीए छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इनमें से 344 छात्र एमबीए 2023-25 बैच के और 25 छात्र एमबीए 2022-24 बैच के थे। इन छात्रों ने मुख्य अतिथि से डिग्री प्राप्त की।

नरसिम्हन ने स्नातक छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "आज सिर्फ़ अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन नहीं है। भविष्य अब आपके हाथों में है, और एक टिकाऊ दुनिया बनाने की ज़िम्मेदारी भी आपके हाथ में है।"

Also readIIM Jammu Convocation 2025: आईआईएम जम्मू के 7वें और 8वें दीक्षांत समारोह में 772 छात्रों को दी गई डिग्रियां

आईआईएम रायपुर के निदेशक प्रोफेसर राम कुमार काकानी ने संस्थान की प्रगति के बारे में कहा, "आईआईएम रायपुर अकादमिक उत्कृष्टता, उद्योग के साथ सहयोग और वैश्विक पहुंच के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है।"

पिछले साल, संस्थान ने #BuildingBusinessOwners पहल पर ध्यान केंद्रित किया। पहल के तहत, उन्होंने उद्यमिता, अनुसंधान, रणनीतिक समझौते, सहयोग, शैक्षणिक उत्कृष्टता, वित्तीय विकास और परिसर विकास पर काम किया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications