IIM Mumbai Placement 2025: आईआईएम मुंबई के 2025 बैच ने 100% प्लेसमेंट हासिल किया, सर्वाधिक पैकेज 47.5 एलपीए
Abhay Pratap Singh | March 26, 2025 | 10:36 PM IST | 1 min read
आईआईएम मुंबई प्लेसमेंट में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष छात्रों को मिले नौकरी के प्रस्तावों में 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई (IIM Mumbai) ने आज यानी 26 मार्च (बुधवार) को कहा कि आईआईएम मुंबई के 2025 बैच के छात्रों का 100 फीसदी प्लेसमेंट दर्ज किया गया है। आईआईएम मुंबई प्लेसमेंट 2025 में सर्वाधिक पैकेज 47.5 लाख रुपए प्रति वर्ष (LPA) रहा।
पीटीआई के अनुसार, आईआईएम मुंबई के निदेशक प्रो मनोज तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष छात्रों को मिले नौकरी के प्रस्तावों में 10 फीसदी से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा, औसत वेतन पैकेज में 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 198 कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें बैच के शीर्ष 10 प्रतिशत छात्र 47.5 लाख रुपए का औसत सालाना पैकेज हासिल करने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि शीर्ष 20% और शीर्ष 50 प्रतिशत छात्रों को क्रमशः 41.2 लाख रुपए और 34.1 लाख रुपए सालाना का औसत पैकेज मिला।
Also read LPU Student Placement Package: एलपीयू के फाइनल ईयर छात्र को 2.5 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट पैकेज मिला
शीर्ष भर्तीकर्ताओं में एक्सेंचर (41 ऑफर, 45.37 एलपीए औसत पैकेज), पीडब्ल्यूसी इंडिया (18 ऑफर), पीडब्ल्यूसी यूएस एडवाइजरी (10 ऑफर), अल्वारेज एंड मार्सल, ऑफ बिजनेस, प्रैक्सिस ग्लोबल अलायंस, वोडाफोन आइडिया, वर्कडे और जेडएस शामिल थे। इस वर्ष 40 से अधिक नए नियोक्ता प्लेसमेंट अभियान में शामिल हुए।
इस साल के प्लेसमेंट सीजन में फार्मा और हेल्थकेयर क्षेत्र में नौकरियों की पेशकश में 130 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसके बाद रिटेल और ई-कॉमर्स क्षेत्र में 47.73 फीसदी की वृद्धि हुई। कंसल्टिंग फर्मों ने 28.92 प्रतिशत की वृद्धि की।
आईआईएम मुंबई ने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आईआईएम मुंबई ने 2025 बैच के लिए 100% प्लेसमेंट हासिल किया है, जो भर्ती रुझानों में एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाला वर्ष है।” संस्थान ने कहा कि वेतन पैकेज में औसतन 5% की वृद्धि के साथ आईआईएम मुंबई ने अपनी स्थिति मजबूत की है।
अगली खबर
]CBSE Parenting Calendar 2025: सीबीएसई पैरेंटिग कैलेंडर शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 28 मार्च को लॉन्च होगा
सीबीएसई पेरेंटिंग कैलेंडर का उद्देश्य स्कूलों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रत्येक बच्चे की अनूठी शक्तियों को पहचानने और उनका पोषण करने के लिए सशक्त बनाकर छात्र कल्याण को बढ़ावा देना है।
Abhay Pratap Singh | 1 min readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट