Trusted Source Image

NBEMS Exam Calendar 2026: एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर natboard.edu.in पर जारी, कंपलीट शेड्यूल जानें

Saurabh Pandey | December 29, 2025 | 07:00 PM IST | 2 mins read

एनबीईएमएस द्वारा नीट एमडीएस 2026 का संभावित कार्यक्रम अलग से अधिसूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन परीक्षाओं से संबंधित सूचना बुलेटिन और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए नियमित रूप से एनबीईएमएस वेबसाइट पर जाएं, जब भी सूचना जारी की जाए।

एनबीईएमएस परीक्षाओं का आयोजन जनवरी से जून 2026 के दौरान किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनबीईएमएस परीक्षाओं का आयोजन जनवरी से जून 2026 के दौरान किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने आगामी मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर 2026 आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर उपलब्ध है। इन परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एनबीईएमएस द्वारा नीट एमडीएस 2026 का संभावित कार्यक्रम अलग से अधिसूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन परीक्षाओं से संबंधित सूचना बुलेटिन और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए नियमित रूप से एनबीईएमएस वेबसाइट पर जाएं, जब भी सूचना जारी की जाए।

NBEMS Exam Calendar 2026: परीक्षा कैलेंडर

परीक्षा का नाम
परीक्षा तिथि
परीक्षा का दिन
परीक्षा का समय
एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल परीक्षा (दिसंबर 2025)
06 जनवरी 2026
मंगलवार
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

07 जनवरी 2026
बुधवार
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

08 जनवरी 2026
गुरुवार
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
एफएमजीई – दिसंबर 2025
17 जनवरी 2026
शनिवार
पेपर-I - सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक
पेपर-II - दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक
एफडीएसटी – एमडीएस 2025
21 फरवरी 2026
शनिवार
पेपर-I - सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
पेपर-II - दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
एफडीएसटी – बीडीएस 2025
01 मार्च 2026
रविवार
पेपर-I - सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
पेपर-II - दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) 2026*
07 मार्च 2026
शनिवार
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
फेलोशिप प्रवेश परीक्षा (एफईटी) 2026
14 मार्च 2026
शनिवार
सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक
पोस्ट डिप्लोमा केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा (पीडीसीईटी) 2026
12 अप्रैल 2026
रविवार
सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
डीआरएनबी फाइनल परीक्षा (अप्रैल 2026)
24 अप्रैल 2026
शुक्रवार
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

25 अप्रैल 2026
शनिवार
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

26 अप्रैल 2026
रविवार
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल परीक्षा
14 मई 2026
गुरुवार
सुबह 9 बजे से 12 बजे तक

15 मई 2026
शुक्रवार
सुबह 9 बजे से 12 बजे तक

16 मई 2026
शनिवार
सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
डीएनबी फाइनल परीक्षा (जून 2026)
18 जून 2026
गुरुवार
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

19 जून 2026
शुक्रवार
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

20 जून 2026
शनिवार
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

21 जून 2026
रविवार
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
एफएमजीई – जून 2026
28 जून 2026
रविवार
सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक
दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक

Also read FMGE Final Correction Window 2026: एफएमजीई फाइनल एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन, एडिटेबल फील्ड्स जानें

मेडिकल परीक्षाएं

एफईटी (फेलोशिप प्रवेश परीक्षा) एनबीईएमएस फेलोशिप पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है। ये डॉक्टरों के लिए विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम हैं। डीएनबी पीडीसीईटी (डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड पोस्ट-डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट) विभिन्न पोस्ट डिप्लोमा डीएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश में सहायक है।

एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल, एमडीएस और बीडीएस के लिए एफडीएसटी (फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट), और डीआर एनबी/डीएनबी फाइनल परीक्षाएं उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं जो पहले से ही मेडिकल डिप्लोमा और पोस्टडॉक्टोरल कार्यक्रमों में हैं या उन्हें पूरा कर रहे हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications