IIM Kozhikode: आईआईएम कोझिकोड, टाइम्सप्रो ने सीएक्सओ के लिए स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की
Abhay Pratap Singh | May 7, 2024 | 03:52 PM IST | 2 mins read
सीएक्सओ के लिए स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट प्रोग्राम 10 महीने की अवधि का होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रेनिंग के जरिये निर्णय लेने की प्रक्रिया की व्यापक समझ पैदा करना है।
नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (आईआईएमके) ने टाइम्सप्रो के सहयोग से चीफ एक्सपीरियंस ऑफिसर्स (सीएक्सओ) के लिए स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम सीएक्सओ और सीनियल लेवल के अधिकारियों को आज के गतिशील व्यावसायिक क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक स्ट्रैटजिक नॉलेज और लीडरशिप स्किल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
सीएक्सओ के लिए स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट प्रोग्राम 10 महीने की अवधि का होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रेनिंग के जरिये निर्णय लेने की प्रक्रिया की व्यापक समझ पैदा करना है। वहीं, बड़े पैमाने पर संगठनात्मक परिवर्तन का नेतृत्व करने के लिए आवश्यक दक्षता को विकसित करना है।
स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट कार्यक्रम अभ्यर्थियों को रणनीतिक दूरदर्शिता, विश्लेषणात्मक और नेतृत्व कौशल के साथ सशक्त बनाता है। कार्यक्रम सीएक्सओ को रणनीतिक प्रबंधन सिद्धांत और प्रथाओं की समझ हासिल करने में भी मदद करता है, जो व्यावसायिक समस्याओं का विश्लेषण करने, रणनीति विकसित करने और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्षम बनाता है।
आईआईएम कोझिकोड के डायरेक्टर प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने कहा कि, “आईआईएम कोझिकोड उत्कृष्टता के लिए ज्ञान और कौशल के साथ अधिकारियों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता में मजबूत है। सीएक्सओ के लिए स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट कार्यक्रम उच्चतम क्षमता की कार्यकारी शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान के समर्पण का प्रतीक है, जो प्रासंगिक और परिवर्तनकारी दोनों है।”
प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने आगे कहा कि, “हम इस अग्रणी कार्यक्रम में अपने शिक्षार्थियों का स्वागत करने और नेतृत्व उत्कृष्टता की दिशा में उनके मार्ग पर उनकी सहायता करने का इंतजार कर रहे हैं।” अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iimk.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
टाइम्सप्रो के चीफ बिजनेस ऑफिसर - एग्जिक्यूटिव एजुकेशन सुनील सूद ने कहा कि, “तेजी से विकसित हो रहे कारोबारी माहौल में सीएक्सओ को तमाम चुनौतियों और संभावनाओं का सामना करना पड़ता है। वास्तविक दुनिया के दृष्टिकोण के साथ स्वयं को जोड़कर हमारे शिक्षार्थी व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे, जिससे उनके संगठनों में परिवर्तनकारी बदलाव आएंगे।”
कार्यक्रम टाइम्सप्रो के इंटरएक्टिव लर्निंग (आईएल) प्लेटफॉर्म के माध्यम से संचालित किया जाएगा और डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) मोड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। शिक्षार्थियों को रणनीतिक सोच, व्यवसाय योजना और जोखिम प्रबंधन, डेटा विज्ञान और विश्लेषण, लाभ योजना और कॉर्पोरेट वित्त, डिजिटल परिवर्तन जैसे विभिन्न मॉड्यूल से अवगत कराया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल