पंश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 प्रोविजन आंसर की के खिलाफ उम्मीदवार प्रति प्रश्न 500 रुपये का भुगतान करके आपत्तियां उठा सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | May 7, 2024 | 02:19 PM IST
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 (डब्ल्यूबीजेईई 2024) के लिए प्रोविजन आंसर की जारी कर दी है। डब्ल्यूबीजेईई 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर पंश्चिम बंगाल जेईई प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024 देख सकते हैं।
WBJEE 2024 आंसर की के खिलाफ उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का भी मौका दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 9 मई तक पश्चिम बंगाल जेईई प्रोविजनल आंसर की 2024 के विरुद्ध चुनौती दर्ज करा सकते हैं। कैंडिडेट को आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड प्रात्त चुनौतियों की समीक्षा के बाद पश्चिम बंगाल जेईई अंतिम उत्तर कुंजी 2024 जारी करेगा। पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम फाइनल आंसर की 2024 के आधार पर उम्मीदवारों के स्कोर और रैंक की गणना की जाएगी। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई थी।
डब्ल्यूबी जेईई 2024 पेपर में तीन भाग - सेक्शन 1, 2 और 3 को शामिल किया गया था। पश्चिम बंगाल जेईई पेपर में कुल 155 प्रश्न पूछे गए थे। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन पश्चिम बंगाल में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा गलत उत्तर के लिए सेक्शन-1 में 0.25 (चौथाई) अंक और सेक्शन-2 में 0.5 (आधा) अंक काटा जाएगा। वहीं, सेक्शन-3 के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
WBJEE 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे: