IGNOU TEE December 2025: इग्नू टीईई दिसंबर के लिए फाइनल प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप रिपोर्ट 30 नवंबर तक करें जमा

Abhay Pratap Singh | October 27, 2025 | 05:38 PM IST | 2 mins read

शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय ने फाइनल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, प्रैक्टिकम फाइलें और इंटर्नशिप रिपोर्ट अब ऑनलाइन जमा कराने का निर्णय लिया है।

इग्नू ने कहा कि ईमेल द्वारा प्राप्त रिपोर्टों पर मूल्यांकन के लिए विचार नहीं किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
इग्नू ने कहा कि ईमेल द्वारा प्राप्त रिपोर्टों पर मूल्यांकन के लिए विचार नहीं किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू दिसंबर 2025 टर्म-एंड-एग्जाम (IGNOU December 2025 TEE) के लिए फाइनल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करने के लिए विंडो ओपन कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि 30 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए फाइनल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, प्रैक्टिकम फाइलें और इंटर्नशिप रिपोर्ट ऑनलाइन जमा कराने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों को प्रोजेक्ट मूल्यांकन शुल्क के रूप में 4 क्रेडिट तक के प्रोजेक्ट कार्य के लिए 300 रुपए तथा 4 क्रेडिट से अधिक के प्रोजेक्ट कार्य के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

इग्नू दिसंबर 2025 टीईई के लिए प्रोजेक्ट/ शोध प्रबंध/ इंटर्नशिप रिपोर्ट अपलोड करने के लिए लॉगिन विंडो में उम्मीदवारों को नामांकन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। साथ ही, कार्यक्रम का चयन करना होगा।

आधिकारिक दिशानिर्देश में कहा गया कि, “प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपूर्ण होने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। अंतिम तिथि के बाद अधूरी प्रविष्टियां पोर्टल से हटा दी जाएंगी और अभ्यर्थियों को अगली सत्र में अपनी प्रविष्टियां पुनः अपलोड करनी होंगी। साथ ही, ई-मेल द्वारा प्राप्त रिपोर्टों पर मूल्यांकन के लिए कोई विचार नहीं किया जाएगा।”

Also readIGNOU TEE December Date Sheet 2025: इग्नू टीईई दिसंबर डेटशीट रिवाइज्ड, ignou.ac.in से करें डाउनलोड

इग्नू ने कहा कि, शिक्षार्थियों को प्रोजेक्ट ऑनलाइन जमा करने से पहले निर्धारित प्रारूप में पर्यवेक्षक की स्वीकृति प्राप्त करना आवश्यक है। प्रोजेक्ट के सारांश की स्वीकृति के लिए, परियोजना प्रस्ताव संबंधित स्कूल, क्षेत्रीय केंद्र या संबंधित विद्यालय को भेजा जा सकता है।

इग्नू दिसंबर 2025 टीईई के लिए प्रोजेक्ट/ शोध प्रबंध/ प्रैक्टिकम फाइल/ इंटर्नशिप रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करते समय किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्र projects@ignou.ac.in पर मेल कर सकते हैं। सूचना में कहा गया कि, टीईई फॉर्म के साथ शुल्क का भुगतान नहीं करने पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

IGNOU TEE Dec 2025 Project Report: ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे जमा करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके इग्नू दिसंबर 2025 टीईई के लिए प्रोजक्ट रिपोर्ट जमा कर सकते हैं:

  • डायरेक्ट लिंक onlineproject.ignou.ac.in/projectdec25 पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध निर्देश पढ़ें और स्क्रॉल करें।
  • ‘क्या आप जारी रखना चाहते हैं - हां’ पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
  • लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • रिपोर्ट अपलोड करें, शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications