IGNOU TEE Dec 2025 Date Sheet: इग्नू टीईई दिसंबर रिवाइज्ड डेटशीट ignou.ac.in पर जारी, परीक्षा तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | September 8, 2025 | 04:23 PM IST | 2 mins read

इग्नू दिसंबर 2025 टीईई परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए पोर्टल 6 सितंबर से 6 अक्टूबर तक exam.ignou.ac.in पर खुला है।

इग्नू दिसंबर टीईई संशोधित डेटशीट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराई गई है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2025 सत्र के टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) की संभावित डेटशीट जारी कर दी है। आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, इग्नू टीईई दिसंबर 2025 की परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी, 2026 तक चलेंगी। पहले यह परीक्षाएं 8 जनवरी, 2026 तक निर्धारित की गई थीं।

इग्नू दिसंबर 2025 टीईई संशोधित डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करा दी गई है। एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। सुबह की पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, “विश्वविद्यालय की दिसंबर, 2025 की ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों (पेन एवं पेपर व सीबीटी मोड) की सत्रांत परीक्षाएं (टीईई) 1 दिसंबर, 2025 से शुरू होंगी। पात्र छात्रों द्वारा दिसंबर, 2025 की सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म (टीईई, प्रोजेक्ट सबमिशन और प्रैक्टिकल परीक्षाएँ) जमा करने हेतु ऑनलाइन लिंक पहले से ही खुला है।”

Also read NIRF India Rankings 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 ओपन यूनिवर्सिटी कैटेगरी में इग्नू ने पहला स्थान हासिल किया

इग्नू ने आगे कहा कि, “परीक्षा फॉर्म समर्थ प्लेटफॉर्म पर छात्र पोर्टल के माध्यम से जमा किया जाएगा। छात्रों को exam.ignou.ac.in पर अपने छात्र खाते में लॉगिन करना होगा। यदि विद्यार्थी ने पहले ही छात्र पोर्टल पर पंजीकरण कर लिया है, तो परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए लॉगिन कर सकते हैं।”

इग्नू दिसंबर 2025 टीईई परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ भरने की तिथि 6 सितंबर से 6 अक्टूबर है। वहीं, 1100 रुपए विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 7 से 20 अक्टूबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा फॉर्म भरने के संबंध में किसी भी तरह की समस्या होने पर termendexam@ignou.ac.in पर मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

IGNOU TEE December 2025 Date Sheet: संशोधित परीक्षा कार्यक्रम कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन इग्नू टीईई दिसंबर 2025 संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘अनाउंसमेंट’ टैब पर क्लिक करें।
  • दिसंबर 2025 टीईई रिवाइज्ड डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसे जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]