IGNOU PhD Admission 2025: इग्नू पीएचडी प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू; पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क जानें
Abhay Pratap Singh | July 21, 2025 | 07:23 AM IST | 2 mins read
इग्नू जुलाई 2025 पीएचडी प्रवेश के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 1,000 रुपए का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा।
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए पीएचडी (PhD) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou-phd.samarth.edu.in पर जाकर इग्नू पीएचडी एडमिशन फॉर्म 2025 भर सकते हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी-नॉन-क्रीमी लेयर, ईडब्ल्यूएस) और यूजीसी मानदंडों के तहत निर्दिष्ट अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत (5%) की छूट दी जाएगी। समान न्यूनतम अंकों के साथ एमफिल डिग्री वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू जुलाई 2025 पीएचडी प्रवेश के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 1,000 रुपए का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रवेश दो श्रेणियों के माध्यम से दिए जाएंगे। इग्नू पीएचडी प्रवेश 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि घोषणा की तिथि से 21 दिन है।
इग्नू जुलाई 2025 पीएचडी प्रवेश के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 1,000 रुपए का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा। इग्नू पीएचडी प्रवेश 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि घोषणा की तिथि से 21 दिन है। कैंडिडेट को प्रवेश दो श्रेणियों के माध्यम से दिए जाएंगे।
Also read IGNOU Admission 2025: इग्नू फ्रेश ओडीएल, ऑनलाइन एडमिशन पंजीकरण की लास्ट डेट 31 जुलाई तक बढ़ी
श्रेणी ‘ए में वे अभ्यर्थी शामिल हैं जिन्होंने जेआरएफ के साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) उत्तीर्ण की है और उन्हें सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसका 100 प्रतिशत वेटेज होगा। श्रेणी 'बी' में वे अभ्यर्थी शामिल हैं जिन्होंने बिना फेलोशिप के यूजीसी नेट उत्तीर्ण किया है।
वर्तमान में कार्यरत और अंशकालिक पीएचडी प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों को ब्रोशर में दिए गए प्रारूप में अपने नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। चयनित उम्मीदवारों की सूची इग्नू की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अधिक जानकरी के लिए इग्नू की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना में कहा गया कि, “अंतिम मेरिट यूजीसी नेट स्कोर के 70 प्रतिशत और साक्षात्कार के 30 प्रतिशत वेटेज पर आधारित होगी। साक्षात्कार नई दिल्ली स्थित इग्नू के मैदान गढ़ी परिसर में आयोजित किए जाएँगे। साक्षात्कार में शोध पद्धति, विषय ज्ञान और संचार कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा।”
अगली खबर
]UPPSC RO/ARO Prelims Exam: आरओ/एआरओ परीक्षा में एआई व सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, 2382 केंद्रों पर एग्जाम
परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी और हर जिले में जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी करेंगे और आवश्यकतानुसार त्वरित निर्णय ले सकेंगे।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट