IGNOU June 2024 TEE: इग्नू जून 2024 टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई
अभ्यर्थी इग्नू जून टीईई 2024 असाइनमेंट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में सबमिट कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 2, 2024 | 06:03 PM IST
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने आज यानी 2 अप्रैल को जून 2024 टर्म एंड परीक्षा (टीईई) के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जून 2024 टीईई के लिए नामांकित अभ्यर्थी अब 30 अप्रैल तक अपने असाइनमेंट, फाइनल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा कर सकते हैं।
इग्नू जून टीईई 2024 असाइनमेंट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। छात्रों को असाइनमेंट की हार्ड और सॉफ्ट दोनों कॉपियां जमा करनी होगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी ने सोशल साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की है।
इग्नू द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इग्नू जून सत्र की परीक्षाएं 1 जून 2024 से शुरू होने की उम्मीद जताई गई है। हाल ही में इग्नू द्वारा जून टीईई 2024 परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 अप्रैल 2024 की गई है। इससे पहले उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई थी।
Also read IGNOU June 2024 TEE: इग्नू जून 2024 टीईई परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 22 अप्रैल तक करें अप्लाई
इग्नू ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा कि, “सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी पर ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम, जीओएएल और ईवीबीबी दोनों के लिए टर्म एंड परीक्षा जून 2024 के लिए असाइनमेंट (हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में) जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।”
IGNOU TEE June 2024 Registration Fee: आवेदन शुल्क
- जून 2024 टीईई फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को प्रति पाठ्यक्रम 200 रुपये (थ्योरी कोर्स और प्रैक्टिकल/लैब कोर्स) शुल्क देना होगा।
- जनवरी 2023 से प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट मूल्यांकन के लिए अतिरिक्त शुल्क लागू किया गया है।
- इसके अलावा 4 क्रेडिट तक के लिए प्रति कोर्स 300 रुपये और 4 क्रेडिट से ऊपर के लिए प्रति कोर्स 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
- उम्मीदवार विलंब शुल्क 1100 रुपये का भुगतान कर 22 अप्रैल के बाद भी आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें