उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | September 1, 2024 | 11:31 AM IST
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ऑनलाइन (Online) और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों में नए प्रवेश के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 10 सितंबर तक बढ़ा दी है। इससे पहले, ऑनलाइन ओडीएल जुलाई 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन और ओडीएल के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। हालांकि, सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों के लिए IGNOU जुलाई प्रवेश 2024 की समय सीमा नहीं बढ़ाई गई है। इग्नू जुलाई 2024 के लिए छात्रों को गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क देना होगा।
इग्नू आवेदन पत्र 2024 भरते समय उम्मीदवारों को अपना नाम और अन्य विवरण दर्ज करना होगा। आवेदक केवल अपने पंजीकृत ईमेल आईडी का उपयोग करके इग्नू प्रवेश पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं। इसलिए, विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को अपने स्वयं के सक्रिय ईमेल आईडी का उपयोग करने का निर्देश दिया है।
Also readIGNOU June TEE Result 2024: इग्नू टीईई जून रिजल्ट ignou.ac.in पर जारी, ऐसे करें चेक
इग्नू ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा, “जुलाई 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के संबंध में नए प्रवेश की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है (सेमेस्टर आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर)।”
कैंडिडेट ओडीएल पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन कोर्स के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF 2024) में ओपन यूनिवर्सिटी के लिए शुरू की गई एक नई कैटेगरी के तहत इग्नू को नंबर 1 स्थान दिया गया है।
उम्मीदवार इग्नू जुलाई आवेदन पत्र 2024 भरने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं: