Abhay Pratap Singh | September 1, 2024 | 10:31 AM IST | 2 mins read
एनटीए ने बताया कि यूजीसी नेट 2024 पुनः परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर और परीक्षा शहर नहीं बदला जाएगा।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट री-एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट री-एग्जाम का आयोजन 4 सितंबर को किया जाएगा।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन का उपयोग करना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तकनीकी खराबी और भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु के चार केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी।
नोटिस में कहा गया कि, उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर और रोल नंबर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एनटीए ने आवेदकों को परीक्षा केंद्र, पता, परीक्षा तिथि और शिफ्ट समय का विवरण जांचने का भी निर्देश दिया है। यूजीसी नेट 2024 रीएग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी।
एनटीए ने बताया कि भारी बारिश और जलभराव के कारण 27 अगस्त को अमात्य ग्लोबल आईटी सॉल्यूशन, महाकाल चौक महाप्रभुजी बैठक, पुलिस स्टेशन के सामने, कालवाड़ रोड, जामनगर, गुजरात में होने वाली नेट परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। जिस कारण अब यह परीक्षा 4 सितंबर को आयोजित होगी।
इसके अलावा, शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस जयपुर (राजस्थान), डॉ. घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और जैनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डिंडीगुल (तमिलनाडु) में आयोजित परीक्षाएं तकनीकी गड़बड़ी के कारण रद्द कर दी गई थीं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूजीसी नेट पुनः परीक्षा 2024 के लिए हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं: