Santosh Kumar | February 29, 2024 | 11:16 AM IST | 1 min read
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2024 चक्र के लिए पंजीकरण ignouadmission.samarth.edu.in या ignou.ac.in पर करें।
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जनवरी 2024 चक्र के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद हो जाएगी। जिन छात्रों को जनवरी 2024 चक्र में प्रवेश चाहिए, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इग्नू ने उम्मीदवारों को ओडीएल प्रवेश पोर्टल के लिए ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन कार्यक्रम प्रवेश पोर्टल के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर आवेदन करने की सलाह दी है।
उम्मीदवारों को इग्नू प्रवेश 2024 जनवरी चक्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों के रूप में स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम), स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 केबी से कम), शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई प्रति (200 केबी से कम), श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि है तो) की आवश्यकता होगी।
छात्रों को इग्नू प्रवेश जनवरी चक्र के लिए पंजीकरण करने से पहले नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखना चाहिए।
IGNOU Admission 2024 January Session के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है। उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड भर सकते हैं।