IGNOU Admission 2024: इग्नू एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, 10 मार्च तक करें आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2024 सत्र के तहत सभी यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समय सीमा बढ़ा दी है।
Saurabh Pandey | March 1, 2024 | 12:48 PM IST
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2024 सेशन में एडमिशन लेने के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख को 10 मार्च तक आगे बढ़ा दिया गया है। जनवरी 2024 सेशन में एडमिशन लेने वाले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पोर्टल ignouiop.samarth.edu.in पर आवेदन करना होगा।
इग्नू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में पेश किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश तिथियां बढ़ा दी गई हैं। उम्मीदवार अब इन कार्यक्रमों के लिए 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू के जनवरी 2024 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 दिसंबर, 2023 को ऑनलाइन मोड में शुरू हुई। प्रारंभ में, प्रवेश फॉर्म पूरा करने की समय सीमा 31 जनवरी थी, जिसे बाद में 15 फरवरी तक बढ़ाया, फिर इसे 29 फरवरी तक किया गया।
स्नातक डिग्री के लिए पात्रता
बीए, बीकॉम, बीबीए, बीसीए और बीएससी जैसे यूजी स्तर के पाठ्यक्रमों में इग्नू प्रवेश के लिए, छात्रों को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग को छोड़कर सभी कार्यक्रमों में अलग-अलग न्यूनतम कुल प्रतिशत के साथ 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। आरक्षण श्रेणी के उम्मीदवारों को कट-ऑफ में 5% की छूट मिलती है। इसके लिए वार्षिक शुल्क बीए के लिए 3,700 रुपये से शुरू होता है और बीसीए जैसे तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए 14,000 रुपये तक जाता है। अभ्यर्थी एडमिशन लेने से पहले विश्वविद्यालय की आधिकारकि वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी करें और दी गई जानकारी से संतुष्ट होने के बाद ही एडमिशन लें।
IGNOU Admission 2024 महत्वपूर्ण दस्तावेज
इग्नू एडमिशन के लिए आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थियों को इन दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करनी होंगी-
- फोटोग्राफ (100 KB से कम)
- हस्ताक्षर (100 केबी से कम)
- शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट्स (200 KB से कम)
- अनुभव प्रमाण पत्र (200 KB से कम)
- श्रेणी प्रमाणपत्र (200 केबी से कम)
Also read AISSEE Result 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम जल्द होगा जारी, छात्र ऐसे कर सकेंगे चेक
जो छात्र पहले इग्नू पोर्टल पर किसी भी कार्यक्रम के लिए पंजीकृत हैं, वे अपने यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं। यदि उन्हें कोई कठिनाई आती है, जैसे वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त न होना या अपना यूजरनेम और पासवर्ड भूल जाना, तो वे सहायता के लिए अपने क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। क्षेत्रीय केंद्र अकाउंट रीसेट करने और ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर अपडेट करने में मदद करेगा।
आवेदन कैंसिल होने पर रिफंड पॉलिसी
यदि कोई उम्मीदवार अपना प्रवेश रद्द करना चाहता है और पैसे वापस करने का अनुरोध करना चाहता है, तो पैसे वापस करने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार होगी-
- एडमिशन की पुष्टि से पहले - भुगतान किया गया पूरा कार्यक्रम शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
- एडमिशन होने के बाद - एडमिशन कंफर्म होने की पुष्टि के 15 दिनों के भीतर भुगतान किया गया कार्यक्रम शुल्क 500 रुपये की कटौती के बाद वापस कर दिया जाएगा।
- एडमिशन की पुष्टि के 16-90 दिनों के भीतर भुगतान किया गया कार्यक्रम शुल्क 1000 रुपये की कटौती के बाद वापस कर दिया जाएगा।
- एडमिशन की पुष्टि के 90 दिनों के बाद कोई रिफंड की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें