IDBI Executive Results 2023: आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव रिजल्ट व कट-ऑफ लिस्ट जारी, 1300 पदों पर होगी भर्ती

आईडीबीआई कार्यकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर 2023 को किया गया था। उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

आईडीबीआई कार्यकारी 2024 रिजल्ट idbibank.in पर देख सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईडीबीआई कार्यकारी 2024 रिजल्ट idbibank.in पर देख सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 9, 2024 | 03:31 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) ने आज यानी 9 फरवरी को आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। आईडीबीआई ने एग्जाम रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है।

आईडीबीआई कार्यकारी भर्ती परीक्षा 30 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1300 रिक्तियों पर भर्तियां की जाएंगी। आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि की आवश्यता होगी।

आईडीबीआई कार्यकारी पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में शामिल उम्मीदवार नीचे कट-ऑफ लिस्ट व परिणाम डाउनलोड करने की प्रक्रिया देख सकते हैं।

Also readIDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती, 12 फरवरी से करें आवेदन

आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2024: ऐसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं।
  • आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • आईडीबीआई कार्यकारी परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आईडीबीआई कार्यकारी भर्ती: कट-ऑफ अंक

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में आईडीबीआई एक्जीक्यूटिव कट-ऑफ देख सकते हैं:


वर्ग

मेरिट सूची के लिए कट ऑफ


प्रतीक्षा सूची के लिए कट ऑफ


जन्म तिथि


अनुसूचित जाति (एससी)

105.25

102

2 अगस्त 2000

अनुसूचित जनजाति (एसटी)

94.75

91.25

28 अप्रैल 1998

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)

113.5

102.25

3 फरवरी 1998

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)

104.75

100.5

13 जून 1999

अनारक्षित

115.75

102.25

4 नवंबर 2000

आर्थोपेडिक रूप से विकलांग (ओएच)

103

97.75

16 मार्च 1994

दृष्टि बाधित (VI)

110.5

100.75

10 जून 2000

श्रवण बाधित (HI)

61.25

49

12 जून 1992

एकाधिक विकलांगता/ बौद्धिक विकलांगता (एमडी या आईडी)

87

60.75



Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications