ICSI CSEET Result July 2025: आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई रिजल्ट icsi.edu पर जारी, डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई 2025 स्कोरकार्ड देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

आईसीएसआई सीएसईईटी रिजल्ट 2025 देखने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईसीएसआई सीएसईईटी रिजल्ट 2025 देखने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 16, 2025 | 02:06 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर सीएस एग्जिक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) जुलाई 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से लॉग इन करके अपना सीएसईईटी जुलाई 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएसआई सीएसईईटी रिजल्ट 2025 देखने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है।

सीएसईईटी जुलाई परीक्षा 5 और 7 जुलाई को ऑनलाइन (रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड) पूरे देश में आयोजित की गई। सीएसईईटी जुलाई 2025 स्कोरकार्ड देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

सीएसईईटी रिजल्ट डाउनलोड करने पर, उम्मीदवार अपने सेक्शन-वार स्कोर, कुल स्कोर, उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण स्थिति और व्यक्तिगत जानकारी देख सकते हैं। उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को योग्य माना जाएगा।

ICSI CSEET Result July 2025: सीएसईईटी जुलाई उत्तीर्ण अंक

आईसीएसआई सीएसईईटी में छात्रों से कुल 140 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। पेपर की अवधि 2 घंटे की थी। उत्तीर्ण होने के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

परिणाम के बाद, योग्य उम्मीदवार अब सीएस पाठ्यक्रम के अगले चरण, यानी सीएस एग्जिक्यूटिव परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिसंबर 2025 में होने वाली इस परीक्षा के लिए पंजीकरण 31 जुलाई, 2025 तक खुले रहेंगे।

Also readIIT Guwahati: आईआईटी गुवाहाटी ने बाढ़ और जल संसाधन प्रबंधन में एमटेक कोर्स किया शुरू, 31 जुलाई तक करें आवेदन

ICSI CSEET Result 2025: सीएसईईटी रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई परिणाम की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • सीएसईईटी जुलाई रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • सीएसईईटी स्कोरकार्ड देखने के लिए लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद सीएसईईटी रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसमें अपने अंको की जांच करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

आईसीएसआई ने सीएसईईटी नवंबर 2025 सत्र के लिए पंजीकरण भी शुरू कर दिया है और आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। शेड्यूल के अनुसार, सीएसईईटी नवंबर 2025 परीक्षा 8 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications