आईसीएसआई के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी 1 मई को शाम 4 बजे तक अपना केंद्र, मॉड्यूल और माध्यम बदल सकेंगे।
Saurabh Pandey | April 9, 2024 | 05:08 PM IST
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की तरफ से आईसीएसआई सीएस जून 2024 के लिए विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण करने की प्रक्रिया का आज यानी 9 अप्रैल आखिरी दिन है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक सीएस एक्जीक्यूटिव या सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर आईसीएसआई सीएस जून 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं।
सीएस एक्जीक्यूटिव या सीएस प्रोफेशनल परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ अपना आईसीएसआई सीएस जून 2024 आवेदन पत्र विंडो बंद होने से पहले भरकर जमा कर दें।
आईसीएसआई ने सीएस एक्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए सीएस जून 2024 परीक्षा तिथियों को संशोधित किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सीएस एक्जीक्यूटिव परीक्षा 2 से 9 जून तक और सीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2 से 10 जून तक होगी।
आईसीएसआई सीएस एक्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए आवेदन शुल्क प्रति मॉड्यूल 1200 रुपये है। सभी चरणों के लिए विलंब शुल्क के रूप में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करना होगा। इसके साथ ही केंद्र, मॉड्यूल, माध्यम बदलने के लिए भी 250 रुपये देना होगा।
Also read NEET UG 2024 Registration: नीट यूजी आवेदन का आखिरी मौका, रजिस्ट्रेशन विंडो neet.ntaonline.in पर खुली
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) की तरफ से जून में होने वाली सीएस एक्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2024 के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09 और 10 जून को परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। आईसीएसआई सीएस परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक होगी।