UPSC ESE Mains 2024: यूपीएससी ईएसई मेन्स शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी

यूपीएससी ईएसई मेन्स परीक्षा 2024 शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी ईएसई मेन्स परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी ईएसई मेन्स परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 9, 2024 | 04:39 PM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) मुख्य 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी ईएसई मेन्स परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार यूपीएससी ईएसई मेन्स परीक्षा 2024 23 जून को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी ईएसई मेन्स 2024 तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा और इसमें दो अनुशासन विशिष्ट (Discipline Specific) पेपर शामिल होंगे।

यूपीएससी ईएसई मेन्स परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। प्रत्येक पेपर 300 अंकों का होगा और परीक्षा में अधिकतम अंक 600 होंगे।

पहली पाली में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग {अनुशासन विशिष्ट पेपर (पेपर- I) 3 घंटे की अवधि के लिए होगा। इसके लिए कुल 300 अंक होंगे। दूसरी पाली में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग {अनुशासन विशिष्ट पेपर (पेपर- II) 3 घंटे की अवधि के लिए होगा और इसके लिए 300 अंक दिए जाएंगे।

Also read RSMSSB CHO Answer Key 2024: राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा प्रोविजनल आंसर की जारी, 11 अप्रैल तक करें आपत्ति

आयोग ने यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परिणाम 2024 घोषित करते हुए बताया है कि यूपीएससी ईएसई मेन्स एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि परीक्षा केंद्र में बदलाव के संबंध में किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा विवरण

बता दें कि जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, वे यूपीएससी ईएसई मेन्स परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 28 मार्च, 2024 को घोषित किया गया था। यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications