RSMSSB CHO Answer Key 2024: राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा प्रोविजनल आंसर की जारी, 11 अप्रैल तक करें आपत्ति

आरएसएमएसएसबी सीएचओ प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024 के खिलाफ प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क का भुगतान कर उम्मीदवार चुनौती दर्ज करा सकते हैं।

राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा 3 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा 3 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 8, 2024 | 10:26 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर दी है। राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

आरएसएमएसएसबी सीएचओ प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024 के खिलाफ उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले कैंडिडेट 9 अप्रैल से आपत्तियां उठा सकते हैं। आरएसएमएसएसबी सीएचओ अनंतिम उत्तर कुंजी 2024 को चुनौती देने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है।

राजस्थान सीएचओ प्रोविजनल आंसर के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को आरएसएमएसएसबी सीएचओ प्रारंभिक उत्तर कुंजी के खिलाफ चुनौती दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

Also readRUHS MO Recruitment 2024 Cancelled: राजस्थान चिकित्सा अधिकारी भर्ती अपरिहार्य कारणों से स्थगित

आरएसएमएसएसबी भर्ती अभियान के तहत सीएचओ के कुल 3,531 रिक्तियों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कैंडिडेट के लिए राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा 3 मार्च को आयोजित की गई थी। राजस्थान कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी माध्यम या निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ही संलग्न करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

RSMSSB CHO Answer Key 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी सीएचओ अनंतिम उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • मुखपृष्ठ पर, “न्यूज एंड नोटिफिकेशन” टैब पर विजिट करें।
  • नई विंडो में सीएचओ प्रोविजनल उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • आरएसएमएसएसबी सीएचओ अनंतिम उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications