ICMAI CMA June 2025 Exam Schedule: सीएमए जून इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा शेड्यूल icmai.in पर जारी
सीएमए जून फाइनल परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीएमए जून इंटर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Saurabh Pandey | February 14, 2025 | 11:48 AM IST
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने सीएमए जून 2025 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीएमए जून पपरीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रमों के लिए सीएमए जून 2025 परीक्षा 11 से 18 जून तक निर्धारित है। आईसीएमएआई जून कार्यक्रम के अनुसार, सीएमए फाउंडेशन 2025 परीक्षा 14 जून को आयोजित की जाएगी।
ICMAI CMA June 2025 Exam Schedule: फाइनल, इंटर परीक्षा पैटर्न
सीएमए जून फाइनल परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीएमए जून इंटर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीएमए जून इंटर और फाइनल परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। आईसीएमएआई शेड्यूल के अनुसार, सीएमए इंटर, फाइनल 2025 परिणाम 11 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।
ICMAI CMA June 2025 Exam Schedule: परीक्षा पाली
सीएमए 2025 जून फाउंडेशन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
ICMAI CMA June 2025 Exam Schedule: फाउंडेशन परीक्षा पैटर्न
सीएमए जून 2025 फाउंडेशन परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीएमए फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और 100 अंक होंगे। सीएमए फाउंडेशन 2025 जून परिणाम की तारीख 8 जुलाई है।
ICMAI CMA June 2025: परीक्षा शेड्यूल
तारीख
|
सीएमए जून 2025 फाइनल परीक्षा
(सुबह 10 बजे से 1 बजे तक)
|
सीएमए जून 2025 इंटरमीडिएट परीक्षा ( दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक)
|
---|---|---|
11 जून 2025
|
कॉर्पोरेट और इकोनॉमिक लॉ (P-13)
|
बिजनेस लॉ एंड एथिक्स (P-05)
|
12 जून 2025
|
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट ऑडिट (P-17)
|
ऑपरेशन मैनेजमेंट एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट (P09)
|
13 जून 2025
|
स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट (P-14)
|
फाइनेंशियल अकाउंटिंग (P-06)
|
14 जून 2025
|
कॉर्पोरेट फाइनेंशियल रिपोर्टिंग (P-18)
|
कॉर्पोरेट अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग (P-10)
|
15 जून 2025
|
डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन (P-15)
|
डायरेक्ट एंड इन डायरेक्ट टैक्सेशन (P-07)
|
16 जून 2025
|
इन डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस (P-19)
|
फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड बिजनेस डेटा एनालिसिस (P-11)
|
17 जून 2025
|
स्ट्रैटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट (P-16)
|
कॉस्ट अकाउंटिंग (P-08)
|
18 जून 2025
|
वैकल्पिक (इनमें से कोई एक पेपर) -
(i) रणनीतिक प्रदर्शन प्रबंधन और व्यवसाय मूल्यांकन (P-20A)
(ii) बैंकिंग और बीमा में जोखिम प्रबंधन (P-20B)
(iii) उद्यमिता और स्टार्ट-अप (P-20C)
|
मैनेजमेंट अकाउंटिंग
|
ICMAI CMA June 2025: पंजीकरण तिथियां
आईसीएमएआई ने सीएमए 2025 पंजीकरण तिथियों की भी घोषणा की है। आईसीएमएआई के अनुसार, सीएमए फाउंडेशन परीक्षा पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 15 अप्रैल है। इंटर और फाइनल पाठ्यक्रमों के लिए सीएमए 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। हालांकि, 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आईसीएमएआई सीएमए जून इंटर पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है।
ICMAI CMA June 2025: आवेदन शुल्क
सीएमए फाउंडेशन 2025 जून पंजीकरण की अंतिम तिथि 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 22 अप्रैल है। भारतीय उम्मीदवारों के लिए सीएमए 2025 फाउंडेशन पंजीकरण शुल्क 1,500 रुपये है। फाइनल परीक्षा के लिए सीएमए 2025 पंजीकरण शुल्क 1,800 रुपये और इंटर परीक्षा (ग्रुप 1) के लिए 1,500 रुपये है।
Also read JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ पर्सेंटाइल स्कोर
बता दें कि आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2024 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सीएमए दिसंबर 2024 इंटर परीक्षा में, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 17.77 प्रतिशत रहा, जबकि 819 उम्मीदवारों ने 22.46 प्रतिशत के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सीएमए फाइनल दिसंबर 2024 परीक्षा के दोनों ग्रुप्स को पास किया था।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें