ICMAI CMA June 2025 Exam Schedule: सीएमए जून इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा शेड्यूल icmai.in पर जारी
Saurabh Pandey | February 14, 2025 | 11:48 AM IST | 3 mins read
सीएमए जून फाइनल परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीएमए जून इंटर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने सीएमए जून 2025 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीएमए जून पपरीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रमों के लिए सीएमए जून 2025 परीक्षा 11 से 18 जून तक निर्धारित है। आईसीएमएआई जून कार्यक्रम के अनुसार, सीएमए फाउंडेशन 2025 परीक्षा 14 जून को आयोजित की जाएगी।
ICMAI CMA June 2025 Exam Schedule: फाइनल, इंटर परीक्षा पैटर्न
सीएमए जून फाइनल परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीएमए जून इंटर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीएमए जून इंटर और फाइनल परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। आईसीएमएआई शेड्यूल के अनुसार, सीएमए इंटर, फाइनल 2025 परिणाम 11 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।
ICMAI CMA June 2025 Exam Schedule: परीक्षा पाली
सीएमए 2025 जून फाउंडेशन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
ICMAI CMA June 2025 Exam Schedule: फाउंडेशन परीक्षा पैटर्न
सीएमए जून 2025 फाउंडेशन परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीएमए फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और 100 अंक होंगे। सीएमए फाउंडेशन 2025 जून परिणाम की तारीख 8 जुलाई है।
ICMAI CMA June 2025: परीक्षा शेड्यूल
|
तारीख
|
सीएमए जून 2025 फाइनल परीक्षा
(सुबह 10 बजे से 1 बजे तक)
|
सीएमए जून 2025 इंटरमीडिएट परीक्षा ( दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक)
|
|---|---|---|
|
11 जून 2025
|
कॉर्पोरेट और इकोनॉमिक लॉ (P-13)
|
बिजनेस लॉ एंड एथिक्स (P-05)
|
|
12 जून 2025
|
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट ऑडिट (P-17)
|
ऑपरेशन मैनेजमेंट एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट (P09)
|
|
13 जून 2025
|
स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट (P-14)
|
फाइनेंशियल अकाउंटिंग (P-06)
|
|
14 जून 2025
|
कॉर्पोरेट फाइनेंशियल रिपोर्टिंग (P-18)
|
कॉर्पोरेट अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग (P-10)
|
|
15 जून 2025
|
डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन (P-15)
|
डायरेक्ट एंड इन डायरेक्ट टैक्सेशन (P-07)
|
|
16 जून 2025
|
इन डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस (P-19)
|
फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड बिजनेस डेटा एनालिसिस (P-11)
|
|
17 जून 2025
|
स्ट्रैटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट (P-16)
|
कॉस्ट अकाउंटिंग (P-08)
|
|
18 जून 2025
|
वैकल्पिक (इनमें से कोई एक पेपर) -
(i) रणनीतिक प्रदर्शन प्रबंधन और व्यवसाय मूल्यांकन (P-20A)
(ii) बैंकिंग और बीमा में जोखिम प्रबंधन (P-20B)
(iii) उद्यमिता और स्टार्ट-अप (P-20C)
|
मैनेजमेंट अकाउंटिंग
|
ICMAI CMA June 2025: पंजीकरण तिथियां
आईसीएमएआई ने सीएमए 2025 पंजीकरण तिथियों की भी घोषणा की है। आईसीएमएआई के अनुसार, सीएमए फाउंडेशन परीक्षा पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 15 अप्रैल है। इंटर और फाइनल पाठ्यक्रमों के लिए सीएमए 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। हालांकि, 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आईसीएमएआई सीएमए जून इंटर पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है।
ICMAI CMA June 2025: आवेदन शुल्क
सीएमए फाउंडेशन 2025 जून पंजीकरण की अंतिम तिथि 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 22 अप्रैल है। भारतीय उम्मीदवारों के लिए सीएमए 2025 फाउंडेशन पंजीकरण शुल्क 1,500 रुपये है। फाइनल परीक्षा के लिए सीएमए 2025 पंजीकरण शुल्क 1,800 रुपये और इंटर परीक्षा (ग्रुप 1) के लिए 1,500 रुपये है।
Also read JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ पर्सेंटाइल स्कोर
बता दें कि आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2024 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सीएमए दिसंबर 2024 इंटर परीक्षा में, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 17.77 प्रतिशत रहा, जबकि 819 उम्मीदवारों ने 22.46 प्रतिशत के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सीएमए फाइनल दिसंबर 2024 परीक्षा के दोनों ग्रुप्स को पास किया था।
अगली खबर
]JEE Main Result 2025 Live: जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2 स्कोरकार्ड, फाइनल आंसर की जल्द; सत्र 2 पंजीकरण लास्ट डेट
जेईई (एडवांस्ड) 2025 हेतु पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई (मेन) 2025 के बीई/बी.टेक पेपर में सभी श्रेणियों में शीर्ष 2,50,000 सफल उम्मीदवारों में रैंक लाना होगा।
Abhay Pratap Singh | 3 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट