ICMAI CMA Result 2025: आईसीएमएआई सीएमए इंटर, फाइनल जून रिजल्ट icmai.in पर घोषित, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Santosh Kumar | August 11, 2025 | 09:37 AM IST | 2 mins read

सीएमए रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा।

आईसीएमएआई सीएमए इंटर, फाइनल जून रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया लेख में दी गई है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
आईसीएमएआई सीएमए इंटर, फाइनल जून रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया लेख में दी गई है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने जून 2025 सत्र के लिए सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम आज यानी 11 अगस्त 2025 को घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। आईसीएमएआई सीएमए इंटर, फाइनल जून रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया लेख में दी गई है।

आईसीएमएआई सीएमए रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने 17-अंकीय रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। परीक्षा 11 से 18 जून के बीच आयोजित की गई।

ICMAI CMA Result 2025: कुल उत्तीर्ण उम्मीदवार

आईसीएमएआई ने सीएमए इंटर और फाइनल परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की। फाइनल कोर्स की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई।

सीएमए इंटर जून 2025 परीक्षा में कुल 5,491 उम्मीदवार और सीएमए फाइनल जून 2025 परीक्षा में 2,167 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। पास होने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

Also readICMAI CMA Foundation Result 2025: आईसीएमएआई सीएमए जून फाउंडेशन रिजल्ट icmai.in पर जारी, टॉपर्स लिस्ट जानें

ICMAI CMA Results 2025: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आईसीएमएआई सीएमए इंटर, फाइनल जून रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

  • इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं- eicmai.in/Inter-Final-Result-J25_5d31xm/index.htm
  • होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने 17-अंकीय रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, डाउनलोड कर प्रिंटआउट लें।

परिणाम घोषित होने के बाद अब उम्मीदवारों के लिए सत्यापन प्रक्रिया भी उपलब्ध होगी। जो उम्मीदवार अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए शुल्क जमा करना होगा।

सत्यापन के बाद अंक बढ़ने पर शुल्क वापस कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आईसीएमएआई ने 8 जुलाई 2025 को फाउंडेशन कोर्स के परिणाम घोषित किए थे, जिसमें रिया पोद्दार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications