आईबीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibsindia.org पर जाकर एमबीए और पीजीपीएम बैच 2025-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | March 24, 2025 | 04:06 PM IST
नई दिल्ली: आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल (IBS) ने एमबीए और पीजीपीएम 2025-27 बैच के लिए चयन प्रक्रिया की तिथि घोषित कर दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आईबीएस में एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया 5 और 6 अप्रैल को आयोजित होगी। IBS हैदराबाद को छोड़कर सभी आठ आईबीएस परिसरों के लिए आवेदन प्रक्रिया खुली है।
इच्छुक उम्मीदवार 2022 से आयोजित किसी भी राष्ट्रीय या राज्य-स्तरीय प्रबंधन परीक्षा के अपने अंक जमा करके एमबीए और पीजीपीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अंतिम मार्कशीट और डिग्री प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही चयनित अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
आईबीएस 2025 एडमिशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट के पास न्यूनतम 50% अंकों में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन के लिए पात्र हैं। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को 31 मई, 2025 तक प्रैक्टिकल एग्जाम, वाइवा और असाइनमेंट सहित सभी स्नातक आवश्यकताओं को पूरा कर लेना चाहिए।
आईबीएस प्रवेश 2025 के लिए आवेदन शुल्क 1,800 रुपए है। एमबीए और पीजीपीएम बैच 2025-25 के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट www.ibsindia.org/admissions पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आईबीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibsindia.org पर विजिट कर सकते हैं।
आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल में एमबीए और पीजीपीएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया पूरे भारत में 9 स्थानों पर आयोजित की जाएगी। आईबीएस हैदराबाद में चयन पंजागुट्टा स्थित आईबीएस मुख्यालय में होगा। वहीं, अहमदाबाद, बैंगलोर, देहरादून, गुरुग्राम, जयपुर, कोलकाता, मुंबई और पुणे में आईबीएस परिसरों में आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आईबीएस एडमिशन फॉर्म 2025 भर सकते हैं: