ICAI: आईसीएआई एआई पर 15000 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट को प्रशिक्षण देगी

Press Trust of India | February 25, 2025 | 02:58 PM IST | 1 min read

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एएल) पर एक समिति भी है।

(आधिकारिक वेबसाइट)
(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : चार्टर्ड अकाउंटेंट की सर्वोच्च संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर 15,000 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट को प्रशिक्षण देगी। इसकी जानकारी अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने मंगलवार को दी। उन्होंने टेक्नोलॉजी को अपनाने के महत्व पर जोर दिया।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एएल) पर एक समिति भी है। एएल पर एक साल का सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी प्रदान करता है और 12,000 चार्टर्ड अकाउंटेंट को पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है।

15,000 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए प्रशिक्षण

चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि 15,000 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए प्रशिक्षण पाइपलाइन में है। आईसीएआई अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि मुख्य वित्तीय अधिकारियों (सीएफओ) के पास टेक्नोलॉजी के लिए एक दृष्टिकोण होना चाहिए और यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि अपेक्षित टेक्नोलॉजी आगे बढ़े।

Also read ICSI CS Professional Result 2024: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

वह राष्ट्रीय राजधानी में उद्योग निकाय एसोचैम द्वारा आयोजित सीएफओ शिखर सम्मेलन और पुरस्कार में बोल रहे थे।

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications