ICAI CA Results 2025: आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटर, फाइनल रिजल्ट लिंक icai.org पर सक्रिय; टॉपर्स लिस्ट जांचें

आईसीएआई ने बताया कि कुल 14,247 छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के रूप में योग्य पाए गए हैं।

आईसीएआई ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई सत्र परीक्षा के लिए अलग-अलग सीए रिजल्ट लिंक होस्ट किए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 6, 2025 | 01:33 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज यानी 6 जुलाई को सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट आईसीएआई परिणाम पोर्टल icaiexam.icai.org या icai.org पर जाकर आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

आंकड़ों के अनुसार, ग्रुप 1 में 66,943 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14,979 (22.38%) उम्मीदवार पास हुए। ग्रुप 2 में 46,173 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 12,204 (26.43%) उत्तीर्ण हुए। वहीं, दोनों ग्रुप में शामिल उम्मीदवारों में से 29,286 उपस्थित हुए और 5,490 (18.75%) सफल हुए।

आईसीएआई ने बताया कि कुल 14,247 छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के रूप में योग्य पाए गए हैं। आईसीएआई ने फाउंडेशन, इंटर और फाइनल मई सत्र परीक्षा के लिए अलग-अलग सीए रिजल्ट लिंक होस्ट किए हैं। सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 7 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 14 मई को आयोजित की गई। CA फाइनल परीक्षा 2 से 13 मई के बीच कराई गई थी।

योग्यता मानदंडों के अनुसार, सीए फाउंडेशन 2025 परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% और कुल 50% अंक प्राप्त करने होंगे। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उपस्थित होने वालों को भी योग्य घोषित होने के लिए कुल 50% अंक की आवश्यकता होगी।

Also read ICAI CA Final Result 2025: आईसीएआई सीए फाइनल मई रिजल्ट घोषित, icai.nic.in पर चेक करें स्कोरकार्ड

ICAI CA Toppers 2025: पेपर-वाइज सीए टॉपर्स

आईसीएआई ने फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए पेपर-वार सीए टॉपर्स 2025 की घोषणा की है:

आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025 अखिल भारतीय रैंक (AIR)
सीए फाउंडेशन टॉपर्स 2025
एआईआर 1 वृंदा अग्रवाल, गाजियाबाद
एआईआर 2
यदनेश राजेश नारकर, मुंबई
एआईआर 3
शार्दुल शेखर विचारे, ठाणे
सीए फाउंडेशन टॉपर्स 2025
एआईआर 1
दिशा आशीष गोखरू, मुंबई
एआईआर 2
देवीदान यश संदीप, औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
एआईआर 3 यामिश जैन, जयपुर
एआईआर 3 निलय डांगी, उदयपुर
सीए फाइनल टॉपर्स 2025
एआईआर 1
राजन काबरा, मुंबई
एआईआर 2
निष्ठा बोथरा, कोलकाता
एआईआर 3
मानव राकेश शाह, मुंबई
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]