ICAI CA Inter Toppers 2025: सीए इंटर जनवरी परीक्षा में दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया, टॉपर्स लिस्ट जानें

आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट के साथ सीए इंटर जनवरी 2025 के टॉपर्स की सूची की घोषणा की है। इस वर्ष दोनों ग्रुप्स में 14.05% छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट के साथ सीए इंटर जनवरी 2025 के टॉपर्स की सूची की घोषणा की है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 4, 2025 | 03:47 PM IST

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने जनवरी 2025 में आयोजित सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षाओं के रिजल्ट्स जारी कर दिया है। सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2025 परीक्षा में 521 अंकों के साथ दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया है।

आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट के साथ सीए इंटर जनवरी 2025 के टॉपर्स की सूची की घोषणा की है। इस वर्ष दोनों ग्रुप्स में 14.05% छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

ICAI CA Intermediate Result 2025: जेंडरवाइज पास परसेंटेज

सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए, 533 परीक्षा केंद्रों पर कुल 110,887 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इनमें से 23,861 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 21.52% है। इनमें महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के आंकड़े इस प्रकार हैं-

  • पुरुष अभ्यर्थी - 58,240 उपस्थित हुए, जिनमें से 12,661 उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 21.74% रहा।
  • महिला अभ्यर्थी - 52,647 उपस्थित हुईं, जिनमें से 11,200 उत्तीर्ण हुईं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 21.27% रहा।

ICAI CA Intermediate Toppers List: टॉपर्स लिस्ट

  • आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2025 परीक्षा में हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने 600 में से 521 अंकों के साथ अखिल भारतीय स्तर पर पहली रैंक हासिल की है।
  • विजयवाड़ा के थोटा सोमनाध शेषाद्रि नायडू ने 600 में से 516 अंकों के साथ ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की है।
  • हाथरस के सार्थक अग्रवाल ने 600 में से 515 अंकों के साथ ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है।

ICAI CA Intermediate Toppers List: ग्रुपवाइज पास परसेंटेज

  • ग्रुप I - ग्रुप I के लिए कुल 108,187 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 15,332 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 14.17% रहा।
  • ग्रुप II: ग्रुप II के लिए उपस्थित हुए 80,368 उम्मीदवारों में से 17,813 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 22.16% रहा।
  • दोनों ग्रुप्स - ग्रुप I और ग्रुप II दोनों के 48,261 उम्मीदवार उपस्थित हुए, और 6,781 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जिनका पास प्रतिशत 14.05% है।

Also read ICAI CA January Result 2025: आईसीएआई सीए इंटर, फाउंडेशन जनवरी रिजल्ट icai.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICAI CA May 2025: सीए मई परीक्षा डेट्स

आईसीएआई साल में तीन बार मई, जून, सितंबर और जनवरी में सीए फाउंडेशन परीक्षा आयोजित करता है। संस्थान ने ICAI CA मई 2025 सत्र के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, सीए फाउंडेशन परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित की जाएगी।

सीए इंटरमीडिएट मई 2025 परीक्षा ग्रुप I के लिए 3, 5 और 7 मई को निर्धारित है, जबकि सीए इंटरमीडिएट मई 2025 ग्रुप II परीक्षा 9, 11 और 14 मई को आयोजित की जाएगी। सीए फाइनल परीक्षा ग्रुप I के लिए 2, 4 और 6 मई को और ग्रुप II के लिए 8, 10 और 13 मई को होगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]