ICAI CA Results 2025: आईसीएआई सीए इंटर, फाउंडेशन जनवरी रिजल्ट डेट जारी, पासिंग क्राइटेरिया जानें
Saurabh Pandey | February 28, 2025 | 08:09 PM IST | 2 mins read
आईसीएआई सीए इंटर, फाउंडेशन जनवरी 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पंजीकरण नंबर के साथ रोल नंबर भी दर्ज करना होगा।
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए इंटर, फाउंडेशन जनवरी 2025 रिजल्ट डेट घोषित कर दी है। संस्थान की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि जनवरी सत्र के लिए सीए इंटर, फाउंडेशन 2025 परिणाम 4 मार्च को घोषित किए जाने की संभावना है। सीए इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
आईसीएआई सीए पासिंग क्राइटेरिया के अनुसार, उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षा पास करने के लिए फाउंडेशन परीक्षा में कुल मिलाकर 55% और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल मिलाकर 50% अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।
ICAI CA Results 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'आईसीएआई सीए जनवरी 2025 परिणाम' पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें, फिर सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका सीए इंटर या सीए फाउंडेशन परिणाम प्रदर्शित होगा।
- आईसीएआई सीए जनवरी 2025 परिणाम चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
ICAI CA Results 2025: सीए मई पंजीकरण डेट
आईसीएआई सीए मई 2025 सत्र (फाउंडेशन, इंटर और फाइनल) के लिए पंजीकरण 1 मार्च, 2025 से शुरू होंगे। आईसीएआई मार्च-अप्रैल में सीए इंटर और फाइनल के लिए एक मॉक टेस्ट सीरीज आयोजित करेगा। पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पंजीकरण करना होगा और मॉक टेस्ट देना चाहिए।
ICAI CA Results 2025: सीए जनवरी परीक्षा डेट्स
आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी को और सीए इंटर जनवरी 2025 ग्रुप 1 परीक्षा 11 से 21 जनवरी तक आयोजित की थी। ग्रुप 1 परीक्षा 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप 2 परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी को आयोजित की गई थी।
ICAI CA Results 2025: 8,000 से ज्यादा सीए प्लेसमेंट
पिछले दो प्लेसमेंट सीजन के दौरान 8,000 से अधिक योग्य सीए ने प्लेसमेंट हासिल किया। कार्यक्रम में औसत वेतन 12.49 एलपीए दर्ज किया गया, जिसमें पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) द्वारा 26.70 एलपीए का उच्चतम घरेलू पैकेज पेश किया गया था।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट