ICAI CA Result 2024: आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट सितंबर एग्जाम में लड़कियों ने मारी बाजी, परमी पारेख ने किया टॉप

केंद्रीय परिषद सदस्य (CCM) धीरज खंडेलवाल ने कहा कि इस बार आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा में सभी शीर्ष तीन रैंक छात्राओं ने हासिल की।

आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन सितंबर 2024 का भी परिणाम आज ही जारी किया है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/धीरज खंडेलवाल)
आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन सितंबर 2024 का भी परिणाम आज ही जारी किया है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/धीरज खंडेलवाल)

Abhay Pratap Singh | October 30, 2024 | 04:06 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज यानी 30 अक्टूबर को सितंबर 2024 सत्र के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2024 घोषित कर दिए हैं। इस बार सीएम इंटर सितंबर परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं।

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट सितंबर 2024 रिजल्ट में 484 अंक (80.67%) हासिल करके मुंबई की परमी उमेश पारेख ने टॉप किया है। वहीं, चेन्नई की तान्या गुप्ता ने 459 अंक (76.50%) के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नई दिल्ली की विधि जैन ने 441 अंक (73.50%) प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “इस बार तीनों शीर्ष रैंकर महिलाएं हैं। आईसीएआई की सदस्यता में महिलाओं की संख्या लगभग 30% है, यह संख्या अगले पांच वर्षों में 50% बढ़ने की उम्मीद है। प्रगति उल्लेखनीय रही है: 2008 में, केवल लगभग 8,000 महिला सदस्य थीं। 2018 तक, यह संख्या बढ़कर 80,000 हो गई थी और आज, यह 125,000 को पार कर गई है।”

Also readICAI CA Result 2024 Live: सीए फाउंडेशन, इंटर रिजल्ट icai.nic.in पर जारी, फाउंडेशन 19.67%, इंटर 5.66% पास

खंडेलवाल ने आगे कहा, “सिर्फ संख्याओं से ज्यादा, यह रुझान दर्शाता है कि कैसे अकाउंटेंसी महिलाओं के लिए एक शीर्ष करियर विकल्प बन रही है, जो अक्सर पुरुषों की रुचि को पीछे छोड़ देती है। यह अधिक अवसरों, बदलती धारणाओं और एक ऐसे भविष्य का संकेत है जहां महिलाएं विशेषज्ञता और समर्पण के साथ आगे बढ़ रही हैं।”

संस्थान ने सीए इंटर के नतीजों के साथ ही सीए फाउंडेशन के परिणाम भी जारी कर दिए हैं। सितंबर सत्र की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा, योग्यता के लिए सभी चार पेपरों में कुल 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

ICAI CA January 2025 Exam: इटरमीडिएट, फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा

आईसीएआई ने हाल ही में सीए जनवरी 2025 परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है:

  • ICAI Foundation Course - आईसीएआई फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को होगी।
  • ICAI Intermediate Course - इंटरमीडिएट कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षा 11, 13 और 15 जनवरी को तथा ग्रुप 2 की परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications