Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में 10 नवंबर तक करें सुधार

बीएसईबी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में छात्र के नाम में वर्तनी की गलतियां, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग और विषयों में सुधार कर सकते हैं।

बीएसईबी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में स्कूल के प्रधान सुधार कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसईबी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में स्कूल के प्रधान सुधार कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | October 30, 2024 | 01:43 PM IST

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने साल 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की है। स्कूल प्रधान आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर बीएसईबी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड डमी पंजीकरण कार्ड 2025 में सुधार करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। छात्र के नाम में वर्तनी की गलतियां, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग या विषयों में सुधार कर सकते हैं। हालांकि, छात्र के नाम या माता-पिता के नाम में पूर्ण बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “विद्यार्थियों के जारी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित विवरणों में यदि कोई त्रुटि है, तो शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा दिनांक 10.11.2024 तक अंतिम अवसर के तहत सुधार किया जा सकता है। किसी प्रकार की समस्या होने पर इंटरमीडिएट के लिए 0612-2230039 और हाईस्कूल के लिए 0612-2232074 हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।”

Also readBSEB Sent Up Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं सेंटअप परीक्षा की डेटशीट जारी, दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

बीएसईबी की सूचना में आगे कहा गया कि, “शिक्षण संस्थानों के प्रधान इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com और मैट्रिक के विद्यार्थियों के डमी पंजीकरण कार्ड में वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर सुधार कर सकते है।”

नोटिस में कहा गया कि, “शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक पर लॉगिन करने के बाद डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के विद्यार्थी को दो प्रतियों में प्राप्त करना सुनिश्चित करें।”

Bihar Board Class 10, 12 Dummy Registration Card: कैसे जांचें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कर सकते हैं:

  • सबसे पहले मैट्रिक, इंटरमीडिएट की वेबसाइट पर जाएं।
  • डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद विद्यार्थी का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करें।
  • आवश्यकता होने पर संस्थान के प्रधान सुधार कर सकते हैं।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications