IBPS Clerk Recruitment 2024: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती पंजीकरण की आखिरी डेट आगे बढ़ी, 28 जुलाई तक आवेदन का मौका

IBPS क्लर्क एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 7 से 10 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2024 में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।

आईबीपीएस क्लर्क सीआरपी-XIV भर्ती के तहत कुल 6,128 रिक्तियां भरी जाएंगी। (आधिकारिक वेबसाइट)आईबीपीएस क्लर्क सीआरपी-XIV भर्ती के तहत कुल 6,128 रिक्तियां भरी जाएंगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 22, 2024 | 09:21 AM IST

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस क्लर्क 2024 भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अवधि बढ़ा दी है। पात्र उम्मीदवार अब आईबीपीएस क्लर्क 2024 भर्ती के लिए 28 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आईबीपीएस की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, लिपिक संवर्ग पदों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 6,128 है। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस क्लर्क 2024 आवेदन पत्र अब तक नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Background wave

IBPS Clerk Recruitment 2024: आयु सीमा

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

IBPS Clerk Recruitment 2024: परीक्षा तिथि

आईबीपीएस क्लर्क 2024 भर्ती (प्रारंभिक) परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 7 से 10 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2024 में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।

IBPS Clerk Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा 2024 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।

IBPS Clerk Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

आईबीपीएस क्लर्क सीआरपी-XIV भर्ती के तहत उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदक के पास कंप्यूटर की बुनियादी समझ होनी चाहिए।

Also read HSSC Group-C Recruitment 2024: हरियाणा में ग्रुप-सी के 3134 रिक्त पदों पर आवेदन शुरू; नहीं देना होगा कोई शुल्क

IBPS Clerk Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित होगा - अंग्रेजी भाषा (30 अंकों के लिए 30 प्रश्न), संख्यात्मक क्षमता (35 अंकों के लिए 35 प्रश्न) और तर्क क्षमता (35 प्रश्न, 30 अंक) । उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के तीनों खंडों में से प्रत्येक में कट-ऑफ अंक हासिल करके अर्हता प्राप्त करनी होगी, जो संस्थान द्वारा तय किया जाएगा।

IBPS Clerk Recruitment 2024: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आईबीपीएस क्लर्क पंजीकरण लिंक पर जाएं।
  • अब पंजीकरण फॉर्म भरें, सबमिट करें और अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • अब आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications