Abhay Pratap Singh | July 21, 2024 | 03:20 PM IST | 2 mins read
हरियाणा ग्रुप सी 2024 भर्ती के तहत शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रुप-सी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ग्रुप-सी के तहत भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। एचएसएससी ग्रुप-सी भर्ती 2024 के तहत योग्य उम्मीदवार आज यानी 21 जुलाई से ऑनलाइन माध्यम में www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जारी नोटिस के अनुसार, “जिन अभ्यर्थियों ने विज्ञापन संख्या 3/2023 दिनांक 7.03.2023 के तहत आवेदन किया था, उन्हें अपने सीईटी पंजीकरण संख्या के आधार पर इन पदों के लिए दोबारा से आवेदन करना होगा।” हरियाणा ग्रुप सी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 31 जुलाई 2024 है।
आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। हरियाणा ग्रुप सी भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Also readKejriwal Ki Guarantee: हरियाणा चुनाव से पहले 'आप' का ऐलान, युवाओं को मुफ्त शिक्षा और रोजगार का वादा
एचएसएससी ग्रुप सी भर्ती 2024 के लिए कक्षा 12वीं पास, स्टेनो, ग्रेजुएट डिग्री, पीजी होल्डर्स, सीईटी उत्तीर्ण कैंडिडेट्स आवेदन के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा, मैट्रिक या उच्च शिक्षा में हिंदी अथवा संस्कृत एक विषय के रूप में होना चाहिए। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3,134 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें से ग्रुप 6 (कॉमर्स) के 1,296 पद और ग्रुप 58, 59, 60 (स्टेनो) के 1,838 पद भरे जाएंगे। चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग सीईटी के बेसिस पर की जाएगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए आयोग लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट आयोजित करेगा।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से हरियाणा ग्रुप सी भर्ती आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: