IBPS Clerk Mains Result 2025: आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट ibps.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में चार खंड शामिल थे - जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, रीजनिंग एप्टीट्यूड एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड और मात्रात्मक योग्यता।
Saurabh Pandey | April 2, 2025 | 12:08 PM IST
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजरनेम/पंजीकरण संख्या और पासवर्ड/जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
IBPS Clerk Mains Result 2025: स्कोरकार्ड, कटऑफ भी घोषित
आईबीपीएस ने क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 के साथ-साथ स्कोरकार्ड, अंक और कटऑफ विवरण भी घोषित कर दिए हैं। अक्टूबर 2024 में आईबीपीएस क्लर्क CRP-CSA XIV मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर 11,826 क्लेरिकल कैडर रिक्तियों के लिए अपनी अंतिम चयन स्थिति चेक कर सकते हैं।
आईबीपीएस चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल थे- प्रारंभिक और मुख्य। जिन उमम्मीदवाीरों ने दोनों चरणों को पास कर लिया है, वे ही अंतिम चयन के लिए पात्र होंगे।
आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट को फाइनल रिजल्ट माना जाता है। उम्मीदवारों का फाइनल चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को योग्यता-सह-वरीयता के आधार पर देश भर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक में अंतरिम रूप से आवंटित किया जाएगा। लगभग 11826 उम्मीदवारों को 11 भाग लेने वाले बैंकों में भारत भर में क्लर्क के रूप में नियुक्त करने के लिए चुना गया है।
IBPS Clerk Mains Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होम पेज पर, CRP-CSA-XIV के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब स्क्रीन पर प्रदर्शित अपना परिणाम देखें।
- आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट का प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लें।
Also read SBI Clerk Mains Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी, एग्जाम डेट जानें
IBPS Clerk Mains Result 2025: रिक्तियों की संख्या
आईबीपीएस की तरफ से शुरुआत में, 6,128 रिक्तियों की घोषणा की गई थी, लेकिन बाद में संख्या बढ़ाकर 11,826 कर दी गई।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें