हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए आयोजित की जाती है।
Abhay Pratap Singh | November 3, 2024 | 04:51 PM IST
नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से कल यानी 4 नवंबर को दोपहर 1 बजे से शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (TET 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर HTET 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, आवेदकों के पास एचटेट 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर तय की गई है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए बोर्ड द्वारा 15 नवंबर से करेक्शन विंडो खोली जाएगी। एचटीईटी 2024 करेक्शन विंडो लिंक 17 नवंबर को बंद कर दी जाएगी।
एचटीईटी 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एचटेट 2024 एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। एचटेट 2024 हाल टिकट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। एचटीईटी 2024 पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।
हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है। यह परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा। बता दें कि, HTET पात्रता प्रमाणपत्र जीवन भर के लिए वैध है।
नोटिस में कहा गया कि सुधार विंडो के माध्यम से उम्मीदवार अपनी फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, जाति श्रेणी, विकलांगता की स्थिति, गृह राज्य और लेवल 2 और 3 के लिए विषय का विकल्प जैसी जानकारी संपादित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एचटेट 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे: