महाराष्ट्र टीईटी 2024 एग्जाम कुल 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
Abhay Pratap Singh | November 2, 2024 | 08:40 AM IST
नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे ने महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (Maha TET 2024) के लिए हाल टिकट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahatet.in पर जाकर महाराष्ट्र टीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
महाराष्ट्र टीईटी हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को हाल टिकट के साथ पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। महा टीईटी एडमिट कार्ड 2024 के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा एक ही दिन अलग-अलग सत्रों में दो पेपर के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर 1 का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।।
Also readBank of Maharashtra Recruitment 2024: बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिस भर्ती, 600 पदों पर करें आवेदन
टीईटी एडमिट कार्ड 2024 में नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, विषय, हस्ताक्षर, फोटो, परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा दिवस के निर्देश सहित अन्य विवरण साझा किए गए हैं। महा टीईटी परीक्षा पेन एवं पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
महाराष्ट्र टेट एग्जाम 2024 में कुल 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा। पेपर में बहुविकल्पीय टाइप के प्रश्न होंगे। पेपर-1 कक्षा 1 से 5 के पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों तथा पेपर-2 कक्षा 6 से 8 के पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों पर आधारित होगा।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन कर टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: