Bank of Maharashtra Recruitment 2024: बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिस भर्ती, 600 पदों पर करें आवेदन

प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए मेरिट सूची 12वीं /डिप्लोमा परीक्षा में प्राप्त अंकों/प्रतिशत के आधार पर राज्यवार अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी। यदि एक से अधिक अभ्यर्थियों का प्रतिशत समान है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को उनकी आयु के अनुसार योग्यता में अवरोही क्रम में स्थान दिया जाएगा।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा में अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | October 17, 2024 | 09:14 PM IST

नई दिल्ली : बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट-bankofmaharashtra.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। पात्र उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 600 पदों को भरना है।

Background wave

Bank of Maharashtra Recruitment 2024: आयुसीमा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

Bank of Maharashtra Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। प्रशिक्षु को राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना और बोलना) में कुशल होना चाहिए।

प्रशिक्षु को स्थानीय भाषा के रूप में किसी एक भाषा को प्रमाणित करने वाली 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट/प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

Bank of Maharashtra Recruitment 2024 :आवेदन शुल्क

अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये+जीएसटी है, एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये+जीएसटी है और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Bank of Maharashtra Recruitment 2024: स्टाइपेंड

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिस भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 9000 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त वे किसी अन्य भत्ते/लाभ के लिए पात्र नहीं हैं।

Also read HPSC PGT Exam 2024 Rescheduled: एचपीएससी पीजीटी परीक्षा शेड्यूल में बदलाव, 28 अक्टूबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

Bank of Maharashtra Recruitment 2024: मेरिट सूची

प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए मेरिट सूची 12वीं /डिप्लोमा परीक्षा में प्राप्त अंकों/प्रतिशत के आधार पर राज्यवार अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी। यदि एक से अधिक अभ्यर्थियों का प्रतिशत समान है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को उनकी आयु के अनुसार योग्यता में अवरोही क्रम में स्थान दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications