HPSC AE Recruitment 2025: हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर सहित 153 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन

एचपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 के तहत कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

एचपीएससी एई भर्ती 2025 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 12, 2025 | 04:47 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), म्यूनिसिपल इंजीनियर (सिविल) और सब-डिवीजन इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती निकाली है। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार आज यानी 12 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक hpsc.gov.in पर जाकर एचपीएससी इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एचपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 153 पदों को भरेगा, जिसमें लोक निर्माण (बी एंड आर) विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के 80 पद शामिल हैं। इसके अलावा, नगर निगम, शहरी स्थानीय निकाय विभाग में म्यूनिसिपल इंजीनियर (सिविल) के 47 पद और विकास एवं पंचायत विभाग में सब-डिवीजन इंजीनियर (सिविल) पंचायती राज में 26 पद भरे जाएंगे।

HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) पद के लिए - उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
  • म्यूनिसिपल इंजीनियर (सिविल) पद के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, मैट्रिक या उच्च शिक्षा तक हिंदी/संस्कृत की पढ़ाई की हो।
  • सब-डिवीजन इंजीनियर (सिविल) पद के लिए - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हो और कक्षा 10वीं या उच्च शिक्षा तक हिंदी या संस्कृत की पढ़ाई की हो।

Also read SSC CGL 2025 Exam Postponed: एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा स्थगित, अब सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी

एचपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 सितंबर, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

हरियाणा के अनारक्षित श्रेणी के डीईएसएम कैंडिडेट और शेष सभी उम्मीदवारों को 1,000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। हरियाणा के पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए आवेदन निःशुल्क है। हरियाणा की महिला उम्मीदवार और रिजर्व कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए एचपीएससी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

HPSC Assistant Engineer Vacancy 2025: आवेदन करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके एचपीएससी इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • एचपीएससी की वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध विज्ञापन टैब पर विजिट करें।
  • एई और अन्य पदों के पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें
  • पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]