HP TET 2024: एचपी टीईटी नवंबर सत्र के लिए पंजीकरण hpbose.org पर शुरू, परीक्षा तिथि और पात्रता जानें

हिमाचल प्रदेश टीईटी 2024 नवंबर सत्र की परीक्षा 15, 17, 24 और 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

एचपी टीईटी 2024 एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपी टीईटी 2024 एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | September 28, 2024 | 07:07 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज यानी 28 सितंबर से नवंबर सत्र के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (HP TET 2024) के लिए पंजीकरण शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर एचपी टीईटी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते है।

शेड्यूल के अनुसार, बिना विलंब शुल्क के एचपी टीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। उम्मीदवार 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ एचपी टीईटी 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। एचपी टीईटी 2024 एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।

HP TET 2024 Registration: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार नीचे एचपी टीईटी 2024 पात्रता मानदंड देख सकते हैं:

प्राथमिक शिक्षक -

  • वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर न्यूनतम 50% अंक तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा।
  • कुल 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4 वर्षीय बीएलएड (उत्तीर्ण या उपस्थित)।

उच्च प्राथमिक शिक्षक -

  • कुल 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय शिक्षा स्नातक (बीएड) (उत्तीर्ण या उपस्थिति)।
  • एनसीटीई मानकों के अनुसार, 45% कुल अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बीएड (उत्तीर्ण या उपस्थित)।
  • कुल 50% अंकों के साथ स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा।
  • कुल 50% कुल अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) (उत्तीर्ण या उपस्थित)।

Also readHP TET June Result 2024: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे hpbose.org पर जारी, ऐसे करें चेक

HP TET 2024 Registration Fee: पंजीकरण शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए एचपी टेट 2024 आवेदन शुल्क 1,200 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान कैंडिडेट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम में कर सकते हैं।

HP TET 2024 Application Form: परीक्षा तिथि

नवंबर सत्र के लिए हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 का आयोजन 15, 17, 24 और 26 नवंबर को किया जाएगा। एचपी टीईटी 2024 नवंबर परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Himachal Pradesh Teachers Eligibility Test 2024: परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवार नीचे परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं:

  • एचपी टीईटी 2024 परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे।
  • प्रत्येक पेपर में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • एचपी टीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications