Abhay Pratap Singh | September 28, 2024 | 07:07 PM IST | 2 mins read
हिमाचल प्रदेश टीईटी 2024 नवंबर सत्र की परीक्षा 15, 17, 24 और 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज यानी 28 सितंबर से नवंबर सत्र के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (HP TET 2024) के लिए पंजीकरण शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर एचपी टीईटी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते है।
शेड्यूल के अनुसार, बिना विलंब शुल्क के एचपी टीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। उम्मीदवार 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ एचपी टीईटी 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। एचपी टीईटी 2024 एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे एचपी टीईटी 2024 पात्रता मानदंड देख सकते हैं:
सामान्य वर्ग के लिए एचपी टेट 2024 आवेदन शुल्क 1,200 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान कैंडिडेट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम में कर सकते हैं।
नवंबर सत्र के लिए हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 का आयोजन 15, 17, 24 और 26 नवंबर को किया जाएगा। एचपी टीईटी 2024 नवंबर परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं: