HPCET Counselling 2025: एचपी सीईटी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन himtu.ac.in पर शुरू; अंतिम तिथि, शुल्क और कोर्स जानें
एचपीसीईटी काउंसलिंग 2025 का आयोजन बीटेक, बीफॉर्मा, बीएससी, एमटेक, एमबीए और एमसीए सहित अन्य यूजी व पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है।
Abhay Pratap Singh | June 11, 2025 | 02:40 PM IST
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) की ओर से आज यानी 10 जून से हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 (HPCET 2025) में योग्य घोषित उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है। कैंडिडेट एचपीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर जाकर एचपी सीईटी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
एचपी सीईटी काउंसलिंग 2025 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है। एचपी सीईटी 2025 काउंसलिंग फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एचपीटीयू की आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, काउंसलिंग शेड्यूल अलग से अधिसूचित किया जाएगा।
HPCET Counselling Registration Fee: काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस
नेशनल लेवल टेस्ट-2025 या क्वालीफाइंग एग्जाम में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग और ओबीसी उम्मीदवारों को 1,600 रुपए और एससी, एसटी और बीपीएल श्रेणियों के आवेदकों को 800 रुपए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा।
नेशनल लेवल टेस्ट-2025 और एचपीसीईटी-2025 दोनों के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भी समान शुल्क देना होगा। हालांकि, केवल एचपीसीईटी-2025 के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “जिन अभ्यर्थियों ने दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया है, जैसे बीटेक और बीफार्मेसी दोनों, एमबीए और एमबीए (टी एंड एचएम) दोनों को दोनों पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग-सह-प्रवेश फॉर्म-2025 भरना होगा।” HPCET-2025 के लिए काउंसलिंग फॉर्म जमा करने हेतु डेमो वीडियो लिंक vocsafe.com पर उपलब्ध है।
नोटिस में कहा गया कि, आवेदन शुल्क में छूट वाले उम्मीदवारों को भरे हुए काउंसलिंग फॉर्म का प्रिंट लेने के लिए “पुष्टि करें” बटन पर क्लिक करना होगा। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एचपीटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
HP Technical University, Hamirpur: पाठ्यक्रम
संस्थान विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए एचपीसीईटी काउंसलिंग 2025 आयोजित कर रहा है:
- बीफॉर्मेसी (डायरेक्ट एंट्री)
- बीटेक (डायरेक्ट एंट्री)
- बीटेक (लेटरल एंट्री)
- बीफॉर्मेसी (लेटरल एंट्री)
- बीएससीएचएमसीटी/ बैचलर ऑफ एचएमसीटी
- एमफार्मेसी
- एमबीए और एमबीए (टीएचएम)
- एमसीए
- एमएससी भौतिकी
- एमएससी पर्यावरण विज्ञान
- एमए/एमएससी योग
- एमटेक (सीएसई/सीई)
- फार्मा डी
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ