HP Board Date Sheet 2024: एचपी बोर्ड 10th, 12th टाइम टेबल 2024 जारी, एग्जाम डेट देखें

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट सीट जारी कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं। परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा।

10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च 2024 से किया जाएगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च 2024 से किया जाएगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 12, 2024 | 10:34 AM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board Date Sheet 2024) 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च 2024 से किया जाएगा। जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह की पाली में व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शाम की पाली में आयोजित की जाएंगी।

HP Board द्वारा जारी टाइम टेबल में कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित और राज्य ओपन स्कूलों के लिए वार्षिक परीक्षाओं, कंपार्टमेंट परीक्षाओं व अतिरिक्त विषय परीक्षणों की डेटशीट देख सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। हिमाचल बोर्ड द्वारा टाइम टेबल 2024 जारी कर दिया गया है। 19 जनवरी तक छात्र, अभिभावक व अध्यापक इस संबंध में अपने सुझाव दे सकते हैं।

हिमाचल बोर्ड 10वीं डेट शीट 2024

HP बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा की शुरुआत 2 मार्च को गणित विषय के पेपर से होगी।

एचपी बोर्ड 10वीं एग्जाम डेट

विषय (सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक)

2 मार्च, 2024

गणित

4 मार्च, 2024

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

5 मार्च, 2024

संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगु

6 मार्च, 2024

सामाजिक विज्ञान

7 मार्च, 2024

कंप्यूटर विज्ञान

9 मार्च, 2024

अंग्रेजी

11 मार्च, 2024

हिंदी

12 मार्च, 2024

कला-A(स्केल और ज्यामिति), वाणिज्य (व्यवसाय के कारक, बुककीपिंग तत्व और लेखांकन, टाइप राइटिंग- अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र

एनएसक्यूएफ: कृषि, मोटर वाहन, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, मीडिया और मनोरंजन, खुदरा, शारीरिक शिक्षा, निजी सुरक्षा, दूरसंचार, पर्यटन और आतिथ्य, बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा, परिधान, मेक अप और होम फर्निशिंग, सौंदर्य और स्वास्थ्य, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, प्लम्बर

13 मार्च, 2024

गृह विज्ञान

14 मार्च, 2024

संगीत (गायन)

15 मार्च, 2024

संगीत (वादन)

16 मार्च, 2024

वित्तीय साक्षरता

एचपीबीओएसई 12वीं डेट शीट 2024

HP बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा की शुरुआत 2 मार्च को अंग्रेजी के पेपर से होगी।

परीक्षा तारीख


विषय (सुबह 1:45 से शाम 5 बजे तक)


2 मार्च, 2024

अंग्रेजी

4 मार्च, 2024

रसायन विज्ञान

5 मार्च, 2024

इतिहास

6 मार्च, 2024

अर्थशास्त्र

7 मार्च, 2024

i) जीव विज्ञान

ii) बिजनेस स्टडीज

9 मार्च, 2024

i) एकाउंटेंसी

ii) भौतिक विज्ञान

11 मार्च, 2024

गणित

12 मार्च, 2024

राजनीति विज्ञान

13 मार्च, 2024

संस्कृत

14 मार्च, 2024

हिंदी और उर्दू

15 मार्च, 2024

भूगोल

16 मार्च, 2024

लोक प्रशासन

18 मार्च, 2024

समाजशास्त्र

19 मार्च, 2024

मनोविज्ञान

20 मार्च, 2024

मानव पारिस्थितिकी और परिवार विज्ञान (H.Sc.)

21 मार्च, 2024

i) शारीरिक शिक्षा

ii) योग

iii) कंप्यूटर विज्ञान (आईपी)

iv) कृषि (एनएसक्यूएफ)

v) ऑटोमोटिव (एनएसक्यूएफ)

vi) हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ)

vii) सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं (आईटीईएस) (एनएसक्यूएफ)

viii) मीडिया और मनोरंजन (एनएसक्यूएफ)

ix) खुदरा (एनएसक्यूएफ)

x) शारीरिक शिक्षा (एनएसक्यूएफ)

xi) निजी सुरक्षा* (एनएसक्यूएफ)

xii) दूरसंचार (एनएसक्यूएफ)

xiii) पर्यटन और आतिथ्य (एनएसक्यूएफ)

xiv) बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्त सेवाएं और बीमा) (एनएसक्यूएफ)

xv) परिधान, मेक अप और होम फर्निशिंग (एनएसक्यूएफ)

xvi) सौंदर्य और कल्याण (एनएसक्यूएफ)

xvii) इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (एनएसक्यूएफ)

xviii) प्लम्बर*(एनएसक्यूएफ)

22 मार्च, 2024

i) संगीत (हिंदुस्तानी वोकल) ii) हिंदुस्तानी इंस्ट्रुमेंटल मेलोडिक iii) हिंदुस्तानी इंस्ट्रुमेंटल पर्कशन

23 मार्च, 2024

i) नृत्य (कथक/भारत नाट्यम)*

26 मार्च, 2024

ललित कला*: पेंटिंग, ग्राफिक, मूर्तिकला और अनुप्रयुक्त कला (वाणिज्यिक कला)

27 मार्च, 2024

फ्रेंच

28 मार्च, 2024


दर्शन शास्त्र

30 मार्च, 2024

वित्तीय साक्षरता




Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications