HPSCB Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक में जूनियर क्लर्क के 232 पदों पर 31 मार्च तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | March 7, 2024 | 06:43 PM IST | 2 mins read

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। एचपीएससीबी में जूनयर क्लर्क के 158 पद सीधी भर्ती और 74 पद सोसायटी (PACS/OCS) कोटा के तहत भरे जाएंगे।

एचपीएससीबी जूनयर क्लर्क के लिए उम्मीदवार स्नातक होना चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपीएससीबी जूनयर क्लर्क के लिए उम्मीदवार स्नातक होना चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से जूनियर क्लर्क के 232 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए 6 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कैंडिडेट 31 मार्च 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

एचपीएससीबी में जूनयर क्लर्क के पदों पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्री और मेन एग्जाम में उत्तीर्ण कैंडिडेट इंटरव्यू में शामिल होंगे।

HPSCB 2024: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के किसी भी स्कूल या संस्थान से कक्षा 10वीं व 12वीं पास किया हो। साथ ही कैडेडेट ग्रेजुएट (स्नातक) भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

HPSCB Junior Clerk Recruitment 2024: आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग (एससी/ एसटी) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।

Also readHP SET 2023 Exam: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचपी सेट परीक्षा की स्थगित, 17 मार्च को होना था एग्जाम

HPSCB Junior Clerk Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। जबकि सभी श्रेणी की महिला और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क देना होगा।

हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2024: कुल रिक्तियां

एचपीएससीबी में जूनयर क्लर्क के 232 पदों में से 158 पद पर सीधी भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जबकि सोसायटी (PACS/OCS) कोटा के तहत 74 पद भरे जाएंगे।

HPSCB Junior Clerk Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर जाएं।
  • होमपेज पर लेटेस्ट अपडेट में ‘जूनियर क्लर्क’ से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर ‘Click here for New Registration’ लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक जानकारी व अन्य दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र सबमिट करके।
  • भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications