उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। एचपीएससीबी में जूनयर क्लर्क के 158 पद सीधी भर्ती और 74 पद सोसायटी (PACS/OCS) कोटा के तहत भरे जाएंगे।
Abhay Pratap Singh | March 7, 2024 | 06:43 PM IST
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से जूनियर क्लर्क के 232 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए 6 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कैंडिडेट 31 मार्च 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
एचपीएससीबी में जूनयर क्लर्क के पदों पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्री और मेन एग्जाम में उत्तीर्ण कैंडिडेट इंटरव्यू में शामिल होंगे।
उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के किसी भी स्कूल या संस्थान से कक्षा 10वीं व 12वीं पास किया हो। साथ ही कैडेडेट ग्रेजुएट (स्नातक) भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग (एससी/ एसटी) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। जबकि सभी श्रेणी की महिला और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क देना होगा।
एचपीएससीबी में जूनयर क्लर्क के 232 पदों में से 158 पद पर सीधी भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जबकि सोसायटी (PACS/OCS) कोटा के तहत 74 पद भरे जाएंगे।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:
यूपीपीएससी पीसीएस 2024 भर्ती अभियान के तहत प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र होगें। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स व मेन एग्जाम में सफल कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
Abhay Pratap Singh